Karauli News: प्रिंसिपल ने किया परेशान, 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या
नादौती ( करौली ) । नादौती के आम का जाहिरा गांव के कक्षा 11 वीं के छात्र ने बुधवार को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसका आरोप गुड़ाचंद्रजी के निजी विद्यालय के प्रिंसिपल पर मानसिक रूप से परेशान करने का लगा है । परिजन शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस पर परिजन शव लेकर गांव चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल पर स्टूडेंट को परेशान करने के आरोप लगाए और पुलिस को शिकायत सौंपी है।
स्कूल प्रिंसिपल करते है परेशान
मृतक स्टूडेंट के पिता चेतराम मीणा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका बेटा सुमित मीणा (16) साल गुढ़ाचंद्रजी के प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। वह बुधवार को स्कूल से पढ़कर घर लौटा तो काफी परेशान सा और काफी सुस्त था। परिवार जनों ने जब उसे खाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया, कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल उसे परेशान करते हैं। इसके बाद लड़के की मां और दादी काम में लग गई। इस दौरान उसने बेटे ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली । मृतक के पिता ने बताया कि लड़के की मां ( चेतराम मीणा की पत्नी ) कमरे में गई तो उनका बेटा फंदे से लटका मिला। सूचना पर लड़के का पिता घर पहुंचा और और बेटे को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार सुबह परिजन गुढ़ाचंद्रजी स्थित प्राइवेट स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ नाराजगी जताई। स्कूल में हंगामे की सूचना पर डीएसपी टोडाभीम, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। पुलिस ने समझाइश कर परिजनों से शिकायत ली है। परिजनों ने शिकायत में प्रिंसिपल पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस तथ्यों की जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?