निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसव के बाद महिला की मौत
करौली: निजी हॉस्पिटल में श्री महावीरजी तहसील के गांव गामडी मीणा की सीमा देवी पत्नी अशोक कुमार जोकि रेलवे में पुणे में कार्यरत हैं डिलीवरी होने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई उसके बाद जयपुर के इंडस हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई भानु सिंह बेड़ा बंकी ने बताया कि दूसरी डिलीवरी के लिए सीमा देवी को हिंडौन सिटी के एक निजी हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर के 12 बजे भर्ती कराया गया। भर्ती के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद बताया कि हीमोग्लोबिन 7 ग्राम होने के कारण परिजनों को ब्लड के लिए कहा गया जिस के बाद मृतका के भाई भानु सिंह ने एक यूनिट ब्लड दिया। खबर में आगे बता दें आपको दोपहर 2:00 डिलीवरी हो गई जहां प्रसव के बाद बच्चे को जिला अस्पताल हिंडौन सिटी के एस एन सी वार्ड में भर्ती कराया गया।
इसके बाद महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई थी और उसको जयपुर के इंडस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस द्वारा महिला को जयपुर इंडस हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां प्रातः 3:00 डॉक्टरों ने घोषित कर दिया। इसके बाद मृतिका के सब जयपुर से सुबह 6:00 बजे वापस हिंडौन सिटी लाया गया। मृतका के शव को हिंडौन सिटी के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवाया गया। सीमा की मौत की खबर हिंडौन के आसपास के इलाके में जैसे ही फैली सैकड़ों लोग हिंडौन सिटी के जिला अस्पताल में पहुंच गए।
What's Your Reaction?