पिकअप से जाते हैं नरेगा मजदूर, यातायात का नहीं मिलता है मुआवजा
रायपुर, भीलवाड़ा: जन जागरण सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही जन जागृति यात्रा शुक्रवार को ग्राम पंचायत देवरिया पहुंची, जहां पर यात्रा संयोजक सुरेश मेघवंशी ने अलग-अलग नरेगा स्थलों पर जाकर लोगों को, राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना, पेंशन, पालनहार, पशु बीमा चिकित्सा सहित कई विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी इसी दौरान नरेगा श्रमिकों ने कहा नरेगा कार्य स्थल की दूरी ज्यादा होने की वजह से प्रत्येक मजदूर को ₹20 किराया देना पड़ता है, जबकि नरेगा कानून के तहत 5 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी होने पर दैनिक भुगतान का 10 प्रतिशत राशि अतिरिक्त दय होगी।
मेट बोले की नरेगा कानून जानकारी हमें नहीं है
ग्राम पंचायत की प्रत्येक नरेगा कार्य स्थल पर यात्रा टीम पहुंची जहां पर नरेगा श्रमिकों के लिए छाया पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं मिली, मजदूर सुबह घर से लेकर आते हैं पानी की बोतल
यातायात भत्ते के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यात्रा टीम की ओर से पालरा ग्राम पंचायत में चल रहे हैं महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में अतिरिक्त कैम्प प्रभारी संजय शर्मा यात्रा के दौरान नरेगा संबंधी आ रही शिकायतों का निवारण के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में देवरिया ग्राम पंचायत में 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर मजदूरों को वाहन से जाना पड़ता कार्यस्थल पर, ज्ञापन दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी ने 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर काम करने वाले नरेगा मजदूरों को दैनिक भुगतान से 10% भुगतान ज्यादा करने लिए आश्वासन दिया।
इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गोपाल मेघवंशी ने कई विभागों से संबंधित आ रही समस्या की शिकायत की।
What's Your Reaction?