सूरौठ में सर्व समाज के लोगों ने स्टेट हाईवे के पास 4 घंटे तक दिया धरना, किया विरोध प्रदर्शन
8 सूत्रीय मांगों को बजट घोषणा में शामिल करवाने के लिए तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
करौली: सूरौठ में 8 सूत्रीय मांगों को राज्य सरकार के बजट घोषणा में शामिल करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के पास करीब 4 घंटे तक धरना दिया। लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार एवं प्रशासन से कस्बा सूरौठ को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाली मांगो एवं जन समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा ने समझाइश कर लोगों को शांत किया तथा धरना समाप्त करवाया।
इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने तहसीलदार मीना को 8 सूत्रीय मांगों को बजट घोषणा में शामिल करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सुबह 11 बजे के करीब हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता झम्मन मेंबर, समाजसेवी बाबू खान, युवक कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, विश्राम मीणा, रिंकू मीणा मंजर, जय सिंह मीणा टेंट हाउस वाले, सत्येंद्र एईएन, उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी, चौबीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश शुक्ला, केदार मीणा, सत्येंद्र जाटव, सीताराम पाराशर, बंटी सैनी, रामसिंह करू, रामअवतार मित्तल, रजनीश मीणा, जेपी गोयल, जगदीश सैनी, खुशवंत मीना, वीरेंद्र जाटव, गजेंद्र मीणा, कृष्णा मीणा, सुरेश माली, अतर कोली, मलखान मीणा, मनोज सैन, संतोष सैन, चांद मोहम्मद, हरि सिंह मीणा गप्पू सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोग सूरौठ बस स्टैंड के पास भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के किनारे एकत्रित हुए तथा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मेगा हाईवे के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा धरना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों से वार्ता की। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सूरौठ तहसील के गांव ढिंढोरा के पास 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण शुरू करवाने, सूरौठ तहसील मुख्यालय पर बिजली निगम का एईएन ऑफिस खोलने, कस्बे में जिला प्रशासन की ओर से आवंटित की गई भूमि में 33 केवी बिजली स्टेशन बनवाने, सूरौठ तहसील मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय खोलने, जलस्तर बढ़ाने के लिए तालाब में बारिश के पानी को लाने की योजना तैयार करने, सूरौठ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ व एमडी फिजिशियन डॉक्टर की नियुक्ति करवाने, कस्बे केे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में गणित की विषय शुरू करवाने एवं सूरौठ तहसील मुख्यालय पर खेल स्टेडियम का निर्माण करवाने की मांग राज्य सरकार से की।
लोगों ने सभी मांगों को बजट घोषणा में शामिल करवाने की मांग की। तहसीलदार नेे लोगों को बतायाा कि सर्व समाज के मांग पत्र को राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। धरना स्थल पर सूूरौठ थाना पुलिस एवं बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता मनोज बैरवा भी पहुंचे तथा लोगों से वार्ता की। कनिष्ठ अभियंता बैरवा ने बताया कि 33 केवी बिजली स्टेशन के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। पहलेे गांव ढिंढोरा के 132 केवी बिजली स्टेशन को बनाया जाएगा। इसके पश्चात सूरौठ में अलग से 33 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण होगा।
What's Your Reaction?