पेड़ ही जीवन दाता और धरती के श्रृंगार हैं - फत्ते सिंह

Sep 2, 2023 - 20:23
Sep 2, 2023 - 20:28
 0
पेड़ ही जीवन दाता और धरती के श्रृंगार हैं - फत्ते सिंह

भरतपुर: नदबई उपखंड क्षेत्र के गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हंतरा में वृक्षारोपण किया गया पौधारोपण विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य फतेह सिंह ने विद्यालय परिवार के शिक्षक और शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया कार्यवाहक प्रिंसिपल फतेह सिंह द्वारा विद्यार्थियों को बताया की पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं यह जीवन दाता है इसे पर्यावरण संतुलन शुद्ध बना रहता है प्राण वायु अथवा ऑक्सीजन से सभी जीवो को फैलने वाले प्रदूषणों घातक बीमारियों से निजात मिलती है प्रत्येक आदमी को अपने जीवन में हर साल अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे ग्लोबल वार्मिंग का जो खतरा है वह केवल अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं पौधारोपण से ही दूर किया जा सकता है जैसे चिमनियों द्वारा फैलने वाला धुआं फैक्ट्री से काला धुआं वायु प्रदूषण जल प्रदूषण पर्यावरण प्रदूषण को केवल वृक्ष लगाकर ही दूर किया जा सकता है क्योंकि पेड़ ही धरती के श्रृंगार हैं जो हमें शुद्ध प्राणवायु देते हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य फत्ते सिंह के साथ अनिल कुमार, ऋषिकेश शर्मा, निर्मला सिंह, बनवारी सिंह,नीतू अग्रवाल, उपेंद्र सिंह हंतरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow