परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित वाहन चालन हेतु करायी वाहन चालकों की नेत्रजांच

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:51
 0
परिवहन विभाग द्वारा सुरक्षित वाहन चालन हेतु करायी वाहन चालकों की नेत्रजांच

भरतपुर: परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन सड़क पर सुरक्षित यातायात हेतु व्यवसायिक वाहन चालकों की नेत्र जांच की गयी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि व्यवसायिक वाहन चालकों जिसमे द्वारा समय पर नेत्र जांच नहीं करायी जाती जिससे रात्रि के समय स्पष्ट दिखायी नहीं देता और अक्सर सड़क दुर्घटनायें कारित हो जाती हैं इसी को मद्देनजर रखते हुये सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को प्राईवेट बस स्टैण्ड पर निजी बस चालकों की चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपक सिंघल द्वारा प्राईवेट बस स्टैण्ड पर उपस्थित वाहन चालकों की नेत्र जांच की तथा उनके द्वारा परामर्श दिया गया। डॉ. सिंघल बताया कि वाहन चालन में नेत्रों की अहम भूमिका है हमेशा नेत्र रोगों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल द्वारा सुरक्षित वाहन चालन हेतु आमजन से अपील की और कहा कि सड़क पर चलते समय हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये वाहन को हमेशा निर्धारित गतिसीमा ही चलाना चाहिये जिससे आपातकाल में वाहन को आसानी से कन्ट्रोल किया जा सके।
आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकताा लाने के उददेश्य से परिवहन विभाग की ओर से पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत परिवहन विभाग के उ़नदस्तों द्वारा भी नियमित प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ गैर मोटरचलित वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य करने के साथ ही वाहन चालकों से समझाईश भी की जा रही है। इसी के तहत शनिवार को कुल 43 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवायी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के जीतेन्द्र शर्मा, दिलीप सिंह एवं निजी बस ऑपरेटर उपस्थित रहे।
सप्ताह के दौरान 15 जनवरी को बिजलीघर चौराहे पर दोपहर 1 बजे यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ताओं को फूल देकर समझाईश के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जावेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow