पापा को कुछ हो गया तो दिल्ली की कुर्सी हिलाकर रख देंगे: रोहिणी
पापा को कुछ हो गया तो दिल्ली की कुर्सी हिलाकर रख देंगे, लालू प्रसाद से पूछताछ पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मोदी सरकार एवं भाजपा को चेतावनी दी है।
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में जारी सीबीआई की छापेमारी के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं। वह लगातार ट्वीट करके केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर निशाना साध रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है, अगर पापा को कुछ हो गया तो छोड़ूंगी नहीं।
पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
इसके साथ ही उन्होंने लगातार ट्विटर पर ट्वीट कर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे जितना तू मार ले छापा, जनता मारेगी 2024 में छापा’ उनकी बानगी यहां देख सकते हैं.
”चाहे जितना तू मार ले छापा
जनता मारेगी 2024 में छापा..
जन-जन में दे दो यहीं संदेशा
लालू जी और तेजस्वी को कैद करने का
भाजपा ने चाल चला है
अंग्रेजी सत्ता के जैसा..
जब-जब आई है इस देश पर विपदा
तब-तब लालू जी जैसे जननायक ने
दिखाई है अपनी जनाधार की लीला… ”
यह वजह बताई जा रही है सीबीआई छापेमारी की
ये छापेमारी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले को लेकर हो रही है 2004 से 2009 के बीच यूपीए सरकार में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान उन पर जमीन के बदले रेलवे में कुछ लोगों को नौकरी देने का आरोप है। इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है। उसने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री मीसा भारती को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।
What's Your Reaction?