पानी और रोजगार की जरूरत - भरतपुर में करेंगे आन्दोलन - रामकिशन

- वैर के गाँवों में हुई सभाऐं - इआरसीपी के लिये हुआ स्वागत

Feb 22, 2024 - 08:35
Feb 22, 2024 - 08:43
 0
पानी और रोजगार की जरूरत - भरतपुर में करेंगे आन्दोलन - रामकिशन

भरतपुर: पूर्व सांसद और समाजवादी विचारक पंड़ित रामकिशन ने कहा कि भरतपुर और डीग मिले में पानी और रोजगार का सर्वाधिक संकट है जिसके लिये जन आन्दोलन की जरूरत हैं । पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट का ग्रामीणों ने आज अलग अलग गाँवो में ईआरसीपी को लेकर किये गये लम्बे संघर्ष पर दोनों नेताओं का स्वागत सम्मान किया गया ।

पंड़ित रामकिशन ने कहा कि पानी की लड़ाई में अगर उनके अलाबा अन्य पूर्व जनप्रतिनिधि तथा सत्ताधारी पार्टीयों के लोग सहयोग करते तो ईआर सीपी बहुत पहले मंजूर हो जाती । उन्होंने कहा कि भरतपुर डीग जिलो को चम्बल और यमुना का पानी किसानों के लिये सिंचाई हेतु मिलना चाहिये ।

पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा कि अभी हमारा पानी का आन्दोलन समाप्त नहीं हुआ है और पानी आने तक संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि अब आन्दोंलन पानी के अलावा इआरसीपी ' एनसीआर ' भरतपुर की सुजान गंगा नहर ' भरतपुर को पर्यटन जिला घोषित करने तथा कृषि विश्वविद्यालय ' फूड़ पार्क जैसे मुद्दों को लेकर होगा ।

बाणगंगा नदी से सटे गाँव नगल धरसौनी ' अजीत नगर ' बाई में आसपास के अनेक गाँवों के लोगों की समाऐ आयोजित हुई । पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिये वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट का बड़ी संख्या में लोगों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया ।

किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि इआरसीपी पर सरकार को शीघ्र ही हर जिले में निर्माण कर शुरू करने चाहिये ।

किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि ड़बल इन्जन की सरकार को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत किसानों के लिये खेती और सिंचाई का पानी पहुंचाना चाहिये । उन्होंने इआरसीपी को मंजूर करने के लिये ड़बल इन्जन की सरकार के अलाबा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और वसुंघरा राधे का भी धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भरतपुर के रहने बाले है और वो जिले की सभी समस्याओं को जानते है , उनसे जिले की जनता विकास की उम्मीद करती हैं । 

इन गाँवो में मौजूद ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को भरोसा दिलाया कि जब भी आन्दोंलन होगा क्षेत्र के सभी लोग सहयोग करेंगे ।

ग्राम बाई में पंड़ित अमर चन्द ' मास्टर लक्षमी कांत शर्मा ' पूर्व सरपंच केशब देब ' हीरा सिंह फौजदार ' बोलो मेंबर ' तथा ग्राम नगला धरसौनी में बलदेव सिंह डागुर सहित अनेक लोगों ने विचार रखे जबकि सभा की अध्यक्षता सरपंच नबाब सिंह डागुर ने की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow