आयुर्वेदिक जिला चिकित्सालय में चल रहा पंचकर्म प्रशिक्षण
दमोह: आयुर्वेदिक जिला चिकित्सालय में इन दिनों पंचकर्म चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें मरीजों में होने वाली तकलीफ , दर्द अन्य बीमारियां हैं जिन्हें लोग दवाई खाकर ठीक नहीं कर पाते हैं उन्हें आयुर्वेदिक के द्वारा पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से ठीक किया जाता है जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल जी के मार्गदर्शन में जिला आयुष चिकित्सालय दमोह में डॉ बृजेश कुलपारिया (आरएमओ ),डॉ प्रियंका जैन (एम डी) ,डॉ अनुराग कुमार (ए एम ओ), डॉ अनुपमा वर्मा( ए एम ओ)के द्वारा पंचकर्म कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सभी सी एच ओ एवं कर्मचारियों को पंचकर्म का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में स्नेहन ,स्वेदन, कटी बस्ती, जानू बस्ती, पत्र पिंड स्वेद, रुक्ष स्वेद आदि के संबंध में जानकारी दी ।
सभी प्रकार की बात व्याधियों के दैनिक मरीजों , शिवराम पटेल( स्नेहन स्वेदन),साकेत सिंघाई (पुल्टिस बंधन), मंजूषा जैन (कटी बस्ती),दीपक जैन(कटी बस्ती),प्रतिभा खरे(जानू बस्ती), दीक्षा खत्री( बालूका स्वेदन) रीता वर्मा (स्नेहन स्वेदन) श्यामा बाई (सर्वांग श्वेत)का पंचकर्म होते हुए प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में अंजनी राय एवं अनरथ सिंह एवं चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा
What's Your Reaction?