भारतीय सीमा में घुसा पाक ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध हालात में आए ड्रोन को मार गिराया
अमृतसर ( पंजाब ) । पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में गन सहित एक ड्रोन सोमवार की रात घुस आया है जिसको बीएसएफ के जवानों ने रोक लिया है । 28 नवंबर को रात्रि में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाक से संदिग्ध ड्रोन के प्रवेश करने की भनभनाहट सुनी। चाहरपुर, अमृतसर (ग्रामीण) के पास पड़ने वाले क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र मे ड्रिल के मुताबिक, जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की। गोली ड्रोन को लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
इसके अलावा, प्रारंभिक खोज के दौरान, बीएसएफ ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में 1 हेक्साकॉप्टर बरामद किया, साथ ही चाहरपुर के पास सीमा की बाड़ के पास खेती के खेत में पड़े सफेद रंग के पॉलिथीन में संदिग्ध वस्तु के साथ बरामद किया।
What's Your Reaction?