ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने श्रीराम अस्पताल को लेकर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
जोधपुर ( राजस्थान ) । जोधपुर की ओसियां विधानसभा से विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए है । सवाल विवादों में रहे श्रीराम अस्पताल को लेकर है । दिव्या मदेरणा ने कहा कि जोधपुर में DGRC मीटिंग में मरीज़ जगदीश डूडी की तरफ़ से तर्क किए । आज के एजेंडे में आठ केस थे, जिसमें से पांच केस श्रीराम अस्पताल से संबंधित थे,और इन पांच में से चार केस में यह अस्पताल दोषी पाया गया।
श्रीराम अस्पताल के मालिक सुनील चांडक के द्वारा झूठी दलीलें पेश की गई जो सब विफल रही। पिछली DGRC की मीटिंग जुलाई माह में हुई थी और श्रीराम अस्पताल का प्रकरण 10 सितंबर को घटित हुआ था और DGRC कि मीटिंग काफी विलंब के बाद अब 31 अक्टूबर को हुई है,जबकि कलेक्टर को तुरंत बुलानी चाहिए थी ।
DGRC की मीटिंग हर 15 दिन में होनी चाहिए वह भी नहीं कर सकते तो एक महीने में हो । लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार गरीब लोगों का शोषण करने वाले इस आपराधिक अस्पताल(श्रीराम अस्पताल) के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या वे सिर्फ इसलिए नजरअंदाज करेंगे क्योंकि मैंने यह मुद्दा उठाया है?
What's Your Reaction?