1.80 लाख रुपये की सात दिवस मे रिकवरी के आदेश

हिंडौन सिटी, करौली: ग्राम पंचायत बरगमा मे विजयसिंह जाट पुत्र प्रभु एवं सरूपी पत्नी विजय सिंह द्वारा फर्जी तरीके से वृद्धावस्था पेंसन उठाई थी, जिसको लेकर गाव के ही नरेंद्र जाट पुत्र महेश द्वारा जिला कलेक्टर करौली को शिकायत पेश की थी, कार्यवाही मे जिला कलेक्टर द्वारा विकास अधिकारी श्री महावीर जी को युक्त राशि की व्याज सहित रिकवरी कर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किये गए उक्त मामले मे विकास अधिकारी द्वारा शनिवार को दोनो पति पत्नी से सात दिवस मे 1 लाख 80 हजार रुपये वसूलने के आदेश जारी किये।
विकास अधिकारी ने आदेश मे उल्लेख किया है की सात दिवस मे राशि जमा नही कराने पर नियम अनूसार विधित कार्यवाही अमल मे ली जायेगी
शिकायत कर्ता नरेंद्र जाट ने बताया है की उक्त राशि को 18:/: व्याज की दर से वसूलने के आदेश विकास अधिकारी श्री महावीर जी द्वारा जारी किये गए
What's Your Reaction?






