Jio 5G True: जियो 5G True का केवल यह लोग ही लाभ उठा पाएंगे, जल्दी देखे ?

Jul 15, 2023 - 05:24
Jul 17, 2023 - 22:22
 0
Jio 5G True: जियो 5G True का केवल यह लोग ही लाभ उठा पाएंगे, जल्दी देखे ?

Jio 5G True : देश में Jio 5G लाइव हो गया है, हालांकि इसका इस्तेमाल फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के यूजर्स ही कर पाएंगे। जियो का कहना है कि अभी बीटा ट्रायल चल रहा है। Jio True 5G के लिए कंपनी यूजर्स को इनवाइट कोड मैसेज कर रही है। Jio True 5G को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस साल के अंत तक अधिकतर सर्किल में उसकी 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। Jio True 5G के साथ एक दिक्कत यह हो रही है कि कई लोग को इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जिन ग्राहकों को एसएमएस नहीं मिला है वे भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यदि किसी ग्राहक के पास 5G सक्षम हैंडसेट है और वह रिलायंस जियो के 5G नेटवर्क के साथ जुड़ा है। हालांकि, यह सर्विस कई 5G हैंडसेट पर फिलहाल काम नहीं करेगी। इसके लिए आपको मोबाइल कंपनी की ओर से एक अपडेट भेजा जाएगा। तभी रिलायंस जियो की 5जी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके फोन में Jio 5G का नेटवर्क तभी काम करेगा जब आपके नंबर पर 239 रुपये या इससे अधिक का प्लान एक्टिव होगा। हालांकि जियो ने अभी तक इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। जियो का कहना है कि 2023 तक 5G True को देश के कोने-कोने में पहुंचाया जाएगा। जियो के बाद बीएसएनएल ने भी अगस्त 2023 तक 5G सेवाओं में कूदने की अपनी योजना की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.