अब घर बैठे आधार कार्ड को करे अपडेट, UIDAI ने आसान की प्रक्रिया

Jul 15, 2023 - 05:29
Jul 19, 2023 - 14:10
 0
अब घर बैठे आधार कार्ड को करे अपडेट, UIDAI ने आसान की प्रक्रिया

Aadhar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक सबसे महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है जो हर छोटे-बड़े काम के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। कई बार आधार बनवाते समय कुछ जानकारियां अधूरी रह जाती है या उस समय गलती हो जाती है जिसे आप समय पर सुधार सकते है, आपके नाम की गलत स्पेलिंग दर्ज हो जाती हैं, तो आप इसे अब अपडेट कर सकते है। UIDAI ने Address Update करने के तरीके को काफी आसान कर दिया है। अब आधार में एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया भी आसान कर दी है ।

निम्न तरीके से UIDAI की वेबसाइट पर जाकर UPDATE कर सकते है। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे !

1- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।

2- अब 'My Aadhaar' Menu में जाएं और 'Update Your Aadhaar' Option पर क्लिक करें।

3- Update Demographics Data Online Option पर क्लिक करें।

4- इसके बाद सेल्फ-सर्विस अपडेट करने वाला पोर्टल ओपन हो जाएगा।

5- यहां आपको 'Proceed to update Aadhaar' ऑप्शन पर जाना होगा।

6- आधार नंबर और captcha code दर्ज करें।

7- 'Send OTP' Option पर क्लिक करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

8- OTP वेरिफाई करें और 'Update Demographics Data' पर क्लिक करें।

9- 'Address' ऑप्शन पर क्लिक करें।

10- यहां आपको नया एड्रेस दर्ज करना होगा और Document की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

11- इसके बाद 'Proceed' ऑप्शन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा, लेकिन ध्यान रखे सबमिट करने से पहले सभी जानकारी एक बार फिर से चेक कर लें। एक बार सबमिट होने के बाद दुबारा आप कोई परिवर्तन नहीं कर पाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.