Noida : नकली अमूल बटर बनाने वाली फैक्ट्री के 5 आरोपी गिरफ्तार, कई कंपनियों का बटर मिक्स किया जाता
उत्तरप्रदेश ( नोएडा ) , 4 जून । नोएडा पुलिस ने अमूल का रैपर लगाकर नकली देसी घी, पनीर बनाने की फैक्ट्री से 5 आरोपी गिरफ्तार किए है । ये फैक्ट्री पिछले 2 साल से चल रही थी। अमूल ब्रांड के नाम पर लाखों लोगों को रोजाना घटिया माल खिलाया जा रहा था।
'अमूल मक्खन' जिसे स्वाद से ब्रेड-बन पर लपेटते हैं, उसके नाम पर नकली खपाया जा रहा था। न्यूट्रीलाइट, ओस्कर, रिचलाइट, डेली मार्का, ईटलाइट कंपनी के बटर को मिक्स करके नकली 'अमूल बटर' तैयार हो रहा था।
नोएडा में 5 आरोपी संजय, राजकुमार, आसिफ, साजिद, दीपक मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 6 आरोपी रजनीश, धनंजय, मुजाहिद, मुल्लाजी, फरियाद और आजाद फरार हैं ।
What's Your Reaction?