नये संसद भवन का लोकार्पण पर इसका नामकरण भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाये
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान के बैनर तले महेंद्र नागोरी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में पुरे राजस्थान के प्रदेश, संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर माननीय लोकसभाध्यक्ष, राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय मुख्य न्यायधीश के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को सौंप कर मांग की गई एवं साथ ही ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप और सोशल मीडिया, समाचारपत्र पर लिखित पत्र, ज्ञापन एवं मैसेज भेज कर पुरजोर दबाव बनाया गया । इसी कड़ी में दिनांक 27.05.2023, शनिवार, प्रातः 11 बजे, स्थान- जिला कलेक्टर कार्यालय, जोधपुर में श्री मदनलाल नेहरा एडीएम प्रथम को ज्ञापन देकर सभी अम्बेडकरवादियों द्वारा मांग की गई कि दिनांक 28.05.2023 को नये संसद भवन का लोकार्पण पर इसका नामकरण संविधान निर्माता, प्रथम कानून मंत्री, सिम्बल आफ नालेज, भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर पर रखा जाये । जिनके संविधान की बदौलत भारत एक मजबुत लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में पुरे विश्व में अपना परचम फहरा रहा है । डा. भीमराव अम्बेडकर को ये सच्चा सम्मान पुरे विश्व में भारत का कद ऊंचा कर सकारात्मक संदेश देने वाला ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा। नये संसद भवन का लोकार्पण संविधान अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्र्पति, प्रथम नागरिक श्रीमति द्रौपदी मुर्मु के द्वारा कराया जाये । यह सम्पूर्ण नारी शक्ति एंव आरक्षित वर्ग का बहुत बडा सम्मान एंव क्रातिकारी कदम भारतवर्ष की गौरवमयी गाथा में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो जायेगा।
इस अवसर पर महेंद्र नागोरी, सम्पत चौहान, संतोष बढारिया, राजेश गुजराती, जे.पी. नारायण, दिनेश सिंघारिया, ओमप्रकाश बौद्ध, पार्षद विजय परिहार, एडवोकेट कमलेश राठौड़, सूबेदार मीठालाल बडोला, ओ.पी. नवल, एडवोकेट जितेन्द्र नागोरा, ओमप्रकाश मेघवाल पूंजला, हुकमाराम सोलंकी, जगदीश जायल, महेश बंशीवाल, पुखराज फुलवारिया, विनय आर्य, बी.आर. जोया, शोभाराम बावरी, जयराज रामधारी, फतेहचंद आदेश्वर, निम्बाराम चौहान, किरण आर्य, लीला बौद्ध, राजेश तेजी इत्यादि ने अपने उद्बोधन में पुरजोर मांग करते हुए कहा कि नीति निर्माता सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ दूरदर्शी निर्णय कर चहुंओर शुभ संदेश से जनभावनाओं को सम्मान देकर न्याय करेंगे । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष बढारिया एवं जे.पी. नारायण ने करते हुए अपील की कि आगामी 02 जुलाई 2023, रविवार, प्रातः 10 बजे, स्थान कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में प्रस्तावित बहुजन संसद 2023 में पुरे राजस्थान सहित जोधपुर संभाग से अधिक से अधिक तादाद में शिरकत कर नई दिल्ली में हुंकार भरेंगे । ज्ञापन देने आने वाले सभी अम्बेडकरवादियों को राजेश गुजराती ने आभार व्यक्त कर साधुवाद दिया ।
What's Your Reaction?