Indian Navy: नेवी का मिग-29K विमान गोवा में क्रैश, सूत्रो के मुताबिक पायलट सुरक्षित
नेवी एक मिग 29K विमान के गोवा तट पर क्रैश होने की जानकारी मिली है। नेवी ने बताया कि रूटीन फ्लाइट के दौरान समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था। बेस पर लौटते समय इसमें तकनीकी खराबी हुई। पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इससे पहले भी हुई दुर्घटना
आपको बता दे इससे पहले भी लगभग 2 साल पहले 26 नवंबर 2020 को भी गोवा के तट के पास MIG-29K ट्रेनर विमान दुघर्टनाग्रस्त हुआ था, विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन विंग इंजन समेत कुछ और भी सामान मिला था जो की शाम के समय 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
बताया जा रहा है कि ये जो घटना हुई है वहगोवा के तट पर ही हुई है। विमान के उड़ने के दौरान ही घटना हुई है। विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया, सही बात यह है की विमान पायलट सुरक्षित बच निकला।
What's Your Reaction?