महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु चलाये जा रहे अभियान

Jul 15, 2023 - 05:33
Jul 24, 2023 - 18:38
 0
महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने हेतु चलाये जा रहे अभियान

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने तथा उनके सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय केरबना में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

दमोह: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदवभाव को समाप्त करने तथा उनके सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरबना में गत दिवस विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में समन्वयक यूनीसेफ वीरेन्द्र जैन द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये लैंगिक असमानता एवं बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के विषय में, बाल विवाह एवं उसकी रोकथाम, पॉक्सो एक्ट, महिला हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सभी बच्चों द्वारा महिलाओं व बच्चों के प्रति हो रही हिंसा के संबंध में अपने-अपने विचार लिखित रूप से प्रस्तुत किये गये। साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं को संविधान दिवस सप्ताह के अंतर्गत संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में जागरूक किया गया।

पैरालीगल वालेंटियर प्रीतम सिंह लोधी द्वारा उपस्थित बच्चों को नशा करने से होन वाले सभी दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई एवं सभी छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति का संकल्प करवाया गया। शिक्षिका अर्चना गुर्जर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में समन्वयक यूनीसेफ वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र मिश्रा, राजकुमार चौरसिया, हेमराज सिंह एवं समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.