नासिर व जुनैद हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर: महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव आईपीएस और जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह आईपीएस. के निर्देशानुसार सिद्धान्त शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी करौली, के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा प्रकरण के दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा गया है ।
अपराध विवरण -
थाना गोपालगढ को श्री इसमाईल पुत्र खालिद जाति मेव |निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर द्वारा नासिर व जुनैद का बोलेरो सहित अपहरण कर जलाकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा सं0 24 / 23 दर्ज कराया था । मुलजिमों द्वारा नासिर व जुनैद का अपहरण कर उनकी बोलेरो गाडी सहित इलाका थाना लुहारू जिला भिवानी,हरियाणा में जला कर हत्या कर दी गयी थी । जली हुई बोलेरो गाडी व नासिर, जुनेद के कंकाल मिले थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के नामजद आरोपी रिन्कू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जिससे 13 दिन तक पुलिस हिरासत में गहनता से पूछताछ करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण के वांछित मुलजिमान-
अनिल पुत्र नन्दकिशोर जाति प्रजापत निवासी मूलथान थाना नगीना जिला नूहॅ मेवात हरियाणा, मोनू राणा उर्फ नरेन्द्र पुत्र श्री जयभगवान जाति राजपूत निवासी पालुबास थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी जिला भिवानी हरियाणा,गोगी उर्फ मोनू पुत्र श्री रामफल जाति कुम्हार निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी थाना शहर भिवानी हरियाणा, सदर कैथल जिला कैथल,कालू उर्फ कृष्ण पुत्र जगदीश जाति जाट निवासी बाबा लदाना थाना हरियाणा,विकास आर्य पुत्र श्री प्रतापसिहं जाति ब्राह्मण निवासी सफीदन रोड व शिव कॉलोनी जिंद थाना सिविल लाईन्स जीन्द जिला जींद,हरियाणा,किशोर पुत्र प्रदीप जाति सैन नाई निवासी घरौंदा थाना घरोंदा जिला करनाल हरियाणा, शशिकांत पुत्र श्री ज्ञानीराम जाति ब्राह्मण निवासी मूनक थाना मूनक जिला करनाल, श्रीकान्त पुत्र श्री बालकिशन जाति ब्राह्मण निवासी मरोडा थाना नगीना जिला नूहॅ मेवात हरियाना की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर द्वारा 5-5 हजार रूपये एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया ।
पुलिस टीमों द्वारा प्रयास-
वांछित मुलजिमानों की गिर० हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गयी। जिनमें टीमों द्वारा जींद, भिवानी, करनाल व कैथल में लगातार कैम्प कर मुलजिमान की तलाश की गयी। साईबर व तकनीकी टीम द्वारा अपराधियों का रूट चार्ट तैयार किया गया तो मुलजिमानों द्वारा नासिर व जुनैद का गांव पीरूका जोतरी से अपहरण करके नौगांवा, मुण्डाका बॉर्डर, फिरोजपुर झिरका, तिजारा, टपूकडा, खुशखेडा, बावल,रेवाड़ी,महेन्द्रगढ,हरियाणा चरखी दादरी, लुहारू थाना क्षेत्र के गांव बारबास की बणी जंगल में ले जाकर हत्या कर बोलेरो गाडी सहित जला दिये थे । रूट चार्ट में पडने वालों टोल बूथ व सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। टीमों के द्वारा आरोपियों को उनके घरों पर तलाश किया तो फरार होना पाया गया।मुलजिमानों के अन्य राज्यों में संभावित ठिकानों का पता चलने पर सिद्धांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करौली के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया । जिनके द्वारा मध्यप्रदेश के रीवा, सिदी जिलों में, झारखण्ड राज्य में संभावित ठिकानों पर, बिहार राज्य के पटना, नेपाल के बॉर्डर पर, उड़ीसा के कटक, भुवनेश्वर, बालेश्वर, पश्चिम बंगाल राज्य के हुबली, चौबीस परगना, हरियाणा राज्य के फिरोजपुर झिरका, जींद, भिवानी, करनाल, सोनीपत, पानीपत, कैथल, यमुनानगर, हिमाचल प्रदेश राज्य के कोइटा साहिब, उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार, ऋषिकेश, शिवपुरी, देहरादून में मुलजिमानों के संदिग्ध ठिकानों जिनमें धार्मिक संगठन, गुरूकुल, गौशाला आदि में पुलिस द्वारा आसूचना संकलित कर तथा वेशभूषा बदल कर मुलजिमानों की तलाश की गयी ।पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि प्रकरण के मुख्य आरोपी गांव मटोगी थाना विकासनगर जिला देहरादून के पहाड़ों में अपने ठिकाने पर छिपे हुये हैं। जिन पर आसूचना व साईबर तकनीकी के माध्यम से नजर रखी गयी तो मुलजिमानों का मूवमेंट पाया गया। जिस पर श्री मनोज राणा पु0नि0, श्री योगेंद्र सिंह थानाधिकारी हलैना, हेडकांस्टेबल जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर वांछित मुलजिमान मोनू उर्फ गोगी व नरेन्द्र उर्फ मोनू राणा को विकट परिस्थितियों का सामना करते हुये दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र से डिटेन किया गया। जिनको थानाधिकरी थाना गोपालगढ द्वारा प्रकरण
सं० 24 / 23 धारा 143, 365,367, 368,302,201, 120बी भादसं में गिरफ्तार किया गया। जिनसे गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफतारशुदा नाम पता मुलजिम-
नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनू राणा पुत्र जयभगवान जाति राजपूत निवासी पालुवास थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी जिला भिवानी,हरियाणा,मोनू उर्फ गोगी पुत्र रामफल जाति प्रजापत निवासी भिवानी थाना सिटी भिवानी जिला भिवानी,हरियाणा
गठित टीम विवरण निम्न प्रकार है-
सिद्धान्त शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी जिला करौली, मनोज राणा पु०नि० साईबर पुलिस थाना जिला भरतपुर,योगेन्द्र सिंह उ०नि० थानाधिकारी थाना हलैना रामनरेश थानाधिकारी गोपालगढ रामवीर सिंह स0उ0नि0 साईबर सैल भरतपुर, जोगेन्द्र सिंह हैड कानि०, योगेश शर्मा हैड कानि०, ओमप्रकाश हैड कानि0, मनदीप हैड कानि डीएसटी भिवाडी, दशरथ कानि0, नितिन कानि० साईबर सैल भरतपुर, धर्मसिंह कानि०,गोविन्द कानि०, लक्ष्मण कानि०, देवेन्द्र कानि० थाना हलैना। साहब सिंह कानि0, बबलू राम कानि०, विजयसिंह कानि० थाना गोपालगढ
What's Your Reaction?