नगला खरबेरा में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहला रिटायरमेंट, खुशी से झूम उठे सभी ग्रामवासी
भरतपुर: कहते हैं रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है, बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है। वैर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकधरसोनी के गांव नगला खरबेरा में आजादी के बाद पहला सेवानिवृत समारोह आयोजित हुआ। मोहरसिंह सिसोदिया निवर्तमान सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सरकारी सेवा बारां के छीपाबड़ोत उपखंड मुख्यालय से पूरी की। सामाजिकता का भाव इस तरह नज़र आया कि जैसे ही मोहरसिंह सेवानिवृत होकर गांव पधारे तो सबसे पहले भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं पगड़ी बांधकर आशीर्वाद लिया इसके साथ ही सम्पूर्ण गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ घर घर कदम रखने पर एम एस सिसोदिया वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर वर्मन के घर पहुंचे तो तथागत बुद्ध के पंचशील पट्टा और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर, पुष्पमाला, साफा, सॉल के साथ बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा रचित पुस्तक इनहेलेशन ऑफ कास्ट से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर गांव की युवा कमेटी एवं आसपास गांव एवं दूर-दराज से आए सभी लोगों द्वारा चांदी के मुकुट तथागत बुद्ध डॉ अंबेडकर की तस्वीर पुष्पमाला साल साफा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी। एवं मोहरसिंह सिसोदिया ने गांव के विकास के लिए 51 हजार रुपए की राशि दान करने के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण करा के सेवानिवृत्ति समारोह में भाग लेने बालों का पगड़ी पहनाकर कर आभार प्रकट किया।
What's Your Reaction?