आएगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान, युवक ने शादी के कार्ड पर छपवाई रालोपा सुप्रीमो बेनीवाल की फोटो
नागौर: जिले के लाडनू तहसील के सुनारी गांव के रहने वाले टीकूराम ने अपनी शादी के कार्ड पर गणेश भगवान के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो छपवाई है। इसके बाद से यह कार्ड क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है।
किसी क्षेत्रीय नेता, विधायक या फिर सांसद के प्रति युवाओं और स्थानीय लोगों में क्रेज होता है, जो आम बात है लेकिन नागौर के सांसद बेनीवाल का युवाओं में इतना क्रेज शादी की शादी के कार्ड में भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों एक शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें युवक ने अपनी शादी के कार्ड में नागोर सांसद हनुमान बेनीवाल का फोटो लगाया है. खास बात तो यह है कि हनुमान बेनीवाल के फोटो के नीचे एक स्लोगन भी लिखा गया है कि "आएगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान" फिलहाल यह स्लोगन भी खूब वायरल हो रहा है।
दरसअल बताने कि कोशिश करें तो नागौर जिले के लाडनू तहसील के सुनारी गांव के रहने वाले टीकूराम की शादी 1 मई को है. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर गणेश भगवान के साथ-साथ सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो छपवाई है. इसी वजह से इस कार्ड को देखकर हर कोई दंग है.
जानें क्यों छपवाया हनुमान बेनीवाल का फोटो
युवक टीकूराम का कहना है कि , हनुमान बेनीवाल राजस्थान के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो कि 36 कौम को साथ लेकर चलते हैं. इसके अलावा वह किसानों के मसीहा के रूप में काम कर रहे है. टीकूराम ने आगे बताया कि हिन्दू परम्परा में शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश को याद किया जाता है. हनुमान बेनीवाल भगवान तो नहीं है, लेकिन किसानों व गरीबों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, इसलिए शादी के निमंत्रण पत्र में उनका फोटो लगवाया।
भाई बहन कि शादी बनेगी ऐतिहासिक
बहरहाल, टीकूराम की शादी 1 मई को और उनकी बारात नागौर के ही बम्बू जाएगी.।इसी दिन टीकूराम की बहन सरिता की भी शादी है। यह कार्ड इस समय चर्चा का विषय बना है. दरअसल नागौर में यह पहली बार किसी ने शादी के कार्ड पर नेता को जगह दी है
What's Your Reaction?