नादौती मे आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन मे टोडाभीम कांग्रेस नेत्री ने की शिरकत
कन्यादान के रूप मे 1 लाख 11 हजार रूपये का किया सहयोग
टोडाभीम, करौली: नादौती ब्लाँक मे सोमवार को नादौती शहर मे भीलापाडा रोड पर सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे 21 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमे सभी जाति वर्ग की बालिकाओ का विवाह हुआ। सम्मेलन मे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य, टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया और कन्यादान के रूप मे आयोजन समिति को 1 लाख 11 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरती मीना ने नवदम्पतियो के खुशहाल जीवन की शुभकामनाए दी और सामुहिक विवाह सम्मेलनो को समय की जरूरत बताया। साथ ही उन्हौन उपस्थिति जनसमूह से विवाह मे खर्च होने वाली मौटी रकम मे कटौती कर सामुहिक विवाह सम्मेलन मे शादी करने और उस धन को बालिकाओ की शिक्षा पर खर्च कर उन्हे काबिल बनाने की अपील की।
सम्मेलन मे आये हुए हजारो लोगो को संबोधित करते हुए टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने नादौती क्षेत्र मे पानी की गंभीर समस्या बताते हुए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को समय की जरूरत बताया। उन्हौन कहा कि क्षेत्र मे पानी की कमी को जल्दी पुरा करने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का राष्ट्रीय परियोजना घोषित होना अतिआवश्यक है जिसके लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है। ग़ौरतलब है कि आरती मीना पिछले कई सालो से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने, नशे के खिलाफ मुहिम और बालिका शिक्षा को बढावा देने की मुहिम चला रही है। सम्मेलन मे टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना, राज्यमंत्री महेश शर्मा, जगराम पटेल मूंडिया, गिरधारी पटेल मूंडिया सहित टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।
What's Your Reaction?