करौली: मुख्यमंत्री ने करौली जिले के जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा
करौली: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा करौली जिले के जल भराव क्षेत्र करौली, हिण्डौन एवं सपोटरा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर जल भराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को जायजा लिया। मुख्यमंत्री के द्वारा जायजा लेने के पश्चात राजकीय पीजी महाविद्यालय करौली में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली व कुशल आपदा प्रबंधन हेतु निर्देशित किया। माननीय मुख्यमंत्री ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्र में पेयजल, खाद्य साम्रगी, दूध, चिकित्सा, आवास सहित अन्य व्यवस्थाओं की समुचित व्यवस्था की जाये एवं इससे संबंधित सुविधाओं को शीघ्र बहाली करने के निर्देश दियें। मुख्यमंत्री ने अब तक किये गये बचाव कार्यो की जानकारी ली, करौली एवं हिण्डौन शहर में जल भराव का स्थाई समाधान करने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार जल भराव से प्रभावित लोगों व आमजन को त्वरित एवं प्रभावी सहायता तथा समुचित राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शिखर अग्रवाल, जिला प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?