मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक गोष्टी में 300 पशुपालकों को किया लाभान्वित।
करौली, 23 मई । सूरौठ /तहसील की ग्राम पंचायत हुक्मी खेड़ा में चल रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग शिविर में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में शिविर प्रभारी पुरुषोत्तम बंसीवाल ने योजनाओं के बारे में बताया कि महंगाई से राहत पाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।
जिसका ग्रामीण पंजीकरण कराकर लाभ ले रहे हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण चलाई जा रही 10 योजनाओं सत प्रतिशत लाभ उठाएं। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अनुराधा गुप्ता एवं पशुधन सहायक शिवदर्शन योगी ने बताया कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना के अंतर्गत 660 का पंजीकरण किया गया और पशुपालक गोष्टी में 300 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। शिविर का प्रारंभ हिंडौन सिटी विधायक भरोसी लाल एवं सभापति बृजेश कुमार ने किया इस मौके पर कई अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?