Rajasthan News: गहलोत पक्ष के विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने का कर रहे विरोध, 92 विधायकों ने दिया इस्तीफा
राजस्थान मे मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के विधायकों मे खींचातानी चल रही है, आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक तय की गई थी जो कि रद्द हो चुकी है। अशोक गहलोत के 92 विधायक समर्थक ऐसे है जो नहीं चाहते कि सचिन पायलेट राजस्थान के मुख्यमंत्री बने, ऐसे मे 92 गहलोत समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दिया है, ये सभी 92 विधायक कुछ देर पहले कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के घर जमा हुए थे यहाँ पर सभी से इस्तीफा मांगा गया था। यहाँ पर 92 गहलोत समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दिया है, अब यह इस्तीफा स्पीकर को सौंपा जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, केबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा है कि हमारी मीटिंग हुई है। हमारे साथ 92 विधायक हैं और उन्होने इस्तीफा दे दिया है। सभी 92 विधायकों का कहना है कि नए मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए उनकी राय नहीं ली थी, इससे सभी 92 विधायक नाराज है, सूत्रों के अनुसार मालूम चला है कि इस घटना को लेकर अशोक गहलोत को फोन किया गया उन्होने कहा कि अब उनके बस मे कुछ नहीं है, अब वह कुछ नहीं कर सकते इस मामले को लेकर।
आखिर क्यों दे रहे 92 विधायक इस्तीफा ?
हम आपको बता दे की राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले है ऐसे मे उन्हें मुख्यमंत्री पद छोडना पड़ेगा, राजस्थान मे नये मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलेट को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीद नजर आ रहीं है। लेकिन कांग्रेस द्वारा सचिन पायलेट को मुख्यमंत्री बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि गहलोत गुट के विधायक कांग्रेस द्वारा सचिन पायलेट के मुख्यमंत्री चयन का विरोध कर रहे है।
विपक्ष दलों के नेताओं के बयान
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा है कि बाड़ेबंदी की सरकार, एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार है।
- राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि राजस्थान के संबंध में गठजोड़ को निभाने में ना हमने कोई कसर छोड़ी है और ना ही आज उसमें कोई परिवर्तन होगा. अगर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव बाद कोई नया समीकरण बनता है तो राज्य में मुख्यमंत्री पद का फैसला भी कांग्रेस को लेना होगा।
- इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का बयान- कांग्रेस खत्म है, केजरीवाल विकल्प है।
आपकी क्या राय है राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए ?
What's Your Reaction?