जाति व्यवस्था को नहीं तोड़ा तो 10 करोड़ बनेंगे बौद्ध : राजेन्द्र पाल गौतम
जाति तोड़ो समाज जोड़ो मिशन जय भीम प्रबुद्ध भारत का सपना पूरा करेगा
भरतपुर: मिशन जय भीम बौद्धधम्म रथ यात्रा का भव्य पथ संचालन का भरतपुर से आगाज़ किया गया।मिशन जय भीम के राष्ट्रीय संरक्षक व सूत्रधार, दिल्ली सरकार में केबिनेट मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने बौद्ध धम्म रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।भरतपुर में आज मिशन जय भीम के तहत दूसरे चरण की रथयात्रा का जोरदार स्वागत कर पथ संचालन भरतपुर के लोगों द्वारा किया गया।मिशन के जिलाध्यक्ष सतीश स्टोन व सचिव मुकेश पिप्पल द्वारा सभी संगठनों के साथ पूरे शहर में पंचशील धम्म ध्वज होर्डिंग्स, बैनर से सजावट कर बौद्घ धम्म रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।जिले में कार्यरत विभिन्न संगठनों जिसमे बौद्ध जागृति मंच,शिक्षक संघ अम्बेडकर, अनु जाति अधिकारी कर्मचारी असोसिएशन, डा बी आर अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी,जिला जाटव महासभा, प्रबुद्ध भारत संघ,भीम आर्मी, रैगर महासभा, सामाजिक जागृति संस्थान व अन्य कई बौद्घ एवं डा अम्बेडकर समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा अखड्ड तिराहे, कुम्हेर गेट,हीरादास चौराहे, चौधरी मैरिज होम, रैगर मोहल्ला, बी एन गेट, सोगरिया मोहल्ला,बिजलीघर चौराहा, सुरजपोल चौराहा व बीच बीच में स्वागत किया गया। वार्ड नं. एक से पार्षद विजय सिंह भारतीय द्वारा सभी अतिथियों को जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई।
मुख्य कार्यक्रम बसंत विहार स्थित एक निजी मैरिज होम में आयोजित किया गया। जिसमे पूरे देश से बौद्ध भिक्खू पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान भिक्खू संघ के अध्यक्ष भिक्खू कश्यप आनंद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में समाज कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे श्रद्धेय राजेंद्र पाल गौतम व विशिष्ठ अतिथि मिशन जय भीम के राष्टीय सलाहकार बृजेन्द्र सिंह, मिशन जय भीम के राष्ट्रीय महासचिव श्रद्धेय वीपी बौद्घ, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रघुनाथ बौद्ध रहे। नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार बौद्ध धम्म यात्रा में शामिल हुए और बाहर से आने वाले अतिथियों का पुष्प माला से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों जैसे शिक्षा को महंगा करने एवं जाति के नाम पर बढते अत्याचारों पर जमकर प्रहार किया और मिशन जय भीम के नेतृत्व में मिशन-2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रबुद्ध भारत एवं बाबासाहेब आंबेडकर का बौद्ध मय भारत का सपना पूरा करने के लिए 2025 में 10 करोड लोगों का बौद्ध बनाने का काम पूरा करेंगे जाति तोड़ो समाज जोड़ो मिशन जय भीम का स्लोगन है जिसका उद्देश्य है 2025 तक जाति व्यवस्था को जड़ से खत्म करने एवं दश करोड लोगों को अपने मूल धम्म में घर वापिशी करने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बौद्धमय भारत बनाने का परिकल्पना का सपना पूरा करने का काम पूरा करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद वर्मा व विजय सिंह ने किया।
What's Your Reaction?