Karauli News: शहीद दिवस पर भगतसिंह की मूर्ति का किया दुग्धअभिषेक
करौली । जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविधालय स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर भगत सिंह जयंती के अवसर पर करौली के युवाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा दुग्ध से अभिषेक किया गया और माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाये गए
कार्यक्रम आयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की कार्यक्रम में मुख्यअथिति नगर परिषद करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर रहे जिन्होंने युवाओं कों भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेके अपने जीवन कों देश पर न्योछावर कर देने के लिए तैयार रहने का संकल्प दिलाया वही देश सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं ने भगत सिंह जिंदाबाद के नारो से परिसर कों गुंजायमान कर दिया
कार्यक्रम आयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की माँ भारती के लाल भगत सिंह और उनके साथियो के जीवन का बालिदान हमको नित अपनी रगो में बहाये रखना होगा आज के दिन दुग्धअभिषेक के साथ हम देश की सीमा पर खडे प्रत्येक माँ भारती के लाल के लम्बे जीवन की कामना करना होगा क्युकी वो जवान भी भगत सिंह और राजगुरु के जैसा जीवन देश के लिए जी रहे है इसलिए उनकी लम्बी उम्र की कामना करना है इस मौके पर पूर्व कैप्टेन रणवीर सिंह जादौन,नरेश सिंह जादौन लेखराज सिंह गुर्जर, राजीव मीणा, हन्नु पार्षद, ऋषि पार्षद, दीपिका सिंह जादौन, सहित अनेको लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?