Jaipur: रूपनगढ़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 19:05
 0
Jaipur: रूपनगढ़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर: अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । पत्र में बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब व्यक्तियों पर जानबूझकर गलत तरीकों से साजिशों के तहत हमले किए जा रहे हैं जो निंदनीय हैं। हाल ही में अजमेर जिले के रुपनगढ़ तहसील में ओमप्रकाश रेगर को आत्महत्या के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूर करना एवं जालौर की घटना जितेंद्र मेघवाल की हत्या की गई जैसी घटनाएं लगातार और यह दुखद है और निंदनीय भी।

ज्ञापन पत्र में बताया कि प्रदेश का अनुसूचित जाति वर्ग ने इस घटना में जो पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे साथ ही प्रथम दृष्टया क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी उपधीक्षक एवं उपखंड अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर बर्खास्त किया जावे और उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंजीनियर मोहनलाल बारूपाल अधीक्षण अभियंता एवं राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा, अंबेडकर विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम बैरवा और मंच के पदाधिकारी रहे मौजूद।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.