मीना दांत का पुरा में मंदिर विकास के लिए रविन्द्र मीना ने दिया 1 लाख 51 हजार का सहयोग
करौली: ग्राम कोटरी और मोठियापुरा के मध्य स्थित गांव मीना दांत का पुरा के प्राचीन शिवालय मंदिर पर रविवार को दो दिवसीय कीर्तन दंगल का आयोजन हुआ। इस मौके पर ग्रामीण पंच-पटेलों के आमंत्रण पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपनी ओर से शिवालय मंदिर के विकास के लिए एक लाख 51 हजार रुपए प्रदान किए। इस दौरान कीर्तन प्रस्तुतियां देने वाली सभी पांच पार्टियों और संचालक को भी 1100-1100 रुपए उत्साहवर्धन स्वरुप दिए गए।
गांव मीना दांत का पुरा के शिवालय मंदिर पर दो दिनों से कीर्तन दंगल का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई गांवों की पार्टियों ने धार्मिक कथाओं पर आधारित रचननाएं प्रस्तुत की।रविवार को इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के आमंत्रण पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना कई गांवों के पंच-पटेलों और बसपा पदाधिकारियों के साथ उपस्थित हुए, जिनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत-सत्कार किया। इस मौके पर एडवोकेट रविन्द्र मीना ने भगवान शिव के परिवार से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए सभी से प्रेम, भाईचारा और सद्भाव से रहने की बात कही।
ग्रामीण महिला पुरुषों ने सिर पर रखकर दिया आशीष
कार्यक्रम के दौरान मीना समाज के ग्रामीण महिला पुरुषों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और अपना समर्थन प्रदान किया।
What's Your Reaction?