एमसीएसबीवाई की प्रीमियम राशि जमा कराने में असमर्थ परिवारों का भामाशाहों के सहयोग से करायें पंजीयन बोले रमेश चंद मीना

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 24, 2023 - 00:37
 0
एमसीएसबीवाई की प्रीमियम राशि जमा कराने में असमर्थ परिवारों का भामाशाहों के सहयोग से करायें पंजीयन बोले रमेश चंद मीना

भरतपुर: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों को प्रभावी रूप से धरातल पर लायें जिससे इनका लाभ आमजन को मिल सके।

जिला प्रभारी मंत्री श्री मीना शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणा, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीयन कराने के लिए प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे परिवार जो 850 रूपये की प्रीमियम राशि जमा कराने में सक्षम नहीं हों उनकी प्रीमियम राशि भामाशाहों के माध्यम से जमा कराने के प्रयास करें। उन्होंने सिलकोसिस बीमारी की जांच के लिए खनन क्षेत्रों में विशेष जांच शिविर लगाये जाने के निर्देश दिये तथा खनन क्षेत्रों में सिलकोसिस बीमारी के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि खनन क्षेत्र में खननकर्ताओं की यह जिम्मेदारी तय करें कि सिलकोसिस बीमारी की रोकथाम के लिए श्रमिकों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही निर्धारित संख्या में वृक्षारोपण एवं जल का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पहाडी में नगरपालिका स्वीकृत कराने के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये, तब तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से सफाई के संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में गम्भीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में मीना ने मुख्यमंत्री निःशुल्क पोशाक वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों के 55 प्रतिशत जनआधार अपलोड होने एवं 9 प्रतिशत भुगतान के अंतर को तत्काल पूर्ण कर शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को सिलाई राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये तथा जनआधार अपलोड से शेष रहे विद्यार्थियों के जनाधार अपलोड कराकर योजना से लाभान्वित करायें। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत वितरित किये जा रहे दुग्ध की गुणवत्ता एवं लाभार्थियों की संख्या पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों का भ्रमण भी आवश्यक रूप से करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा बाॅटनिकल गार्डन, लवकुश वाटिका एवं घना में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच पीडब्ल्यूडी से कराये जाने के निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की

जिला प्रभारी मंत्री श्री मीना ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में की गयी बजट घोषणाओं की वर्षवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 80 प्रतिशत बजट घोषणाएं पूर्ण की जा चुकी हैं, शेष रहीं बजट घोषणाएं प्रगतिरत हैं तथा क्षेत्र की स्थिति के अनुसार अनुपयोगी बजट घोषणाओं को निरस्त कराकर उस राशि का जिले के अन्य विकास कार्यों में उपयोग लिया जाये। उन्होंने निर्माण ऐसेन्सियों को निर्देश दिये कि जिले में चल रहे बजट घोषणाओं के तहत निर्माण कार्यों में गति लाकर समय से पूर्व पूर्ण कराये जाने का प्रयास करें। उन्होंने जिले में खराब पड़े आरओ को ठीक कराने हेतु नीतिगत निर्णय के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये ताकि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की कमी न रहे तथा बोरवेल एवं हैण्डपम्पों की मरम्मत के लिए अभियान चलाकर ठीक करायें।

बैठक में प्रभारी सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने के साथ ही शेष वंचित परिवारों की ग्राम पंचायत स्तर पर सूची बनाकर लक्ष्य आवंटित कर पूरा कराने के निर्देश जिला कलक्टर को दिये। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के सम्बंध में सिवायचक भूमि उपलब्ध न होने की स्थिति में निजी भूमि क्रय करने के लिए विभागीय प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला मुख्यालय पर बनने वाले सावित्री बाई फूले पुस्तकालय के निर्माण में गति लाने के निर्देश दिये जिससे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गति देने के लिए टेबिल वर्क में समय की बचत के लिए टाईमलाइन निर्धारित की जाये।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना का भरोसा दिलाया तथा अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों की समय पर पालना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त सुभाष चन्द्र गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीति चक सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow