मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान ने दिया भरतपुर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन

भरतपुर: पंजाब में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के साथ विश्वासघात करने वाली भगवंतमान की सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र फौजदार के नेतृत्व में भरतपुर में एडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया जिसमें देवेन्द्र फौजदार ने बताया कि पंजाब और हरियाणा बार्डर पर किसान शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे थे इस आन्दोलन को एक वर्ष से ज्यादा हो गया था परंतु पंजाब सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही थी जैसे ही बार्डर पर किसानो की संख्या ज्यादा हो गई तो पंजाब सरकार ने वार्ता करने के लिए किसान नेतागणों को चंडीगढ बुलाकर धोखे से गिरफ्तार करके आन्दोलन को निर्ममता पूर्वक कुचल दिया गया प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी ने बताया कि बहुत से किसान साथी लापता है और बहुत से किसानों के ट्रैक्टर ट्रोली और अन्य कीमती सामान लापता है।
भरतपुर जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि रात के अंधेरे में पंजाब पुलिस ने जो निहत्थे किसानों पर जुल्म किया है वह बहुत ही पीड़ादायक और लोकतंत्र विरोधी है भारतीय लोकतंत्र का रक्षक होने के नाते मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान आपसे निवेदन करती है कि जुल्म और अत्याचारी भगवंत मान सरकार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त करे और निर्दोष किसानों को रिहा करे किसानों की मांगो पर अमल करे।
What's Your Reaction?






