मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कारवाई, जुआ खेल रहे ग्यारह नामी व्यवसायी गिरफ्तार

Jul 15, 2023 - 05:27
Jul 18, 2023 - 22:56
 0
मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कारवाई, जुआ खेल रहे ग्यारह नामी व्यवसायी गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान: डीसीपी जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में आये दिन हो रही सट्टोरियों/ जुआरियों के बीच जुआ सट्टा के रुपये-पैसे की लेन-देन को लेकर हो रही गैंगवार/ खुनी संघर्ष की रोकथाम हेतु अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण भरत लाल मीणा के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर दक्षिण हरिशंकर (आईपीएस) के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड के नेतृत्व मे पुलिस टीम एसआई शीला मीना, गोपाल चन्द, लालचन्द, भगवान सहाय (एएसआई), राजेश कुमार, राजेश, रोशन, राकेश, अभिषेक, चालक किसन सिंह व सिगमा जाप्ता विकाश, पूरन (कांस्टेबल) को टास्क दिया गया और गठित टीम के द्वारा 22 अक्टूबर को ताश पत्ती से रुपये पैसे दाँव पर लगाकर सट्टा करने वालों के बारें में आसुचना संकलित की गई।

राजेश कुमार व राजेश को मिली सूचना पर गठित टीम के द्वारा नामी व्यवसायी फर्म मैसर्स श्रीराम बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स के कार्यालय 26 बजरंग विहार दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन के पास, महारानी फार्म जयपुर से जुआ सामग्री ताश पत्ती व जुआ राशि कुल 3,01,180 रूपये नगद से रुपये-पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेल रहे जुआरी आशीष अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल (उम्र 31) निवासी दयाल नगर गोपालपुरा बाईपास, सचिन गर्ग पुत्र शंकर लाल गर्ग (उम्र 34) निवासी भृगु नगर, अजमेर रोड, डीसीएम, अजमेर रोङ विशाल व्यास पुत्र रमेश व्यास (उम्र 43) निवासी केशव विहार, जवाहर सर्किल, जे एल एन मार्ग, रवि राजोरिया पुत्र कृपा शंकर (उम्र 29) निवासी राजोरिया भवन, कालीदास मार्ग, ब्रह्मपुरी शुभम गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता (उम्र 28) निवासी शास्त्री नगर कल्पनाथ पुत्र शम्भुदयाल अग्रवाल (उम्र 27) निवासी एकता लोज रेल्वे स्टेशन रोड, जयपुर, प्रदीप खण्डेलवाल पुत्र परमानन्द (उम्र 50) निवासी विश्वेसरिया नगर, गोपालपुरा बाईपास, अजय सोनी पुत्र राजेश सोनी (उम्र 29) निवासी गायत्री नगर प्रथम दुर्गापुरा हिमान्शु गोयल पुत्र अरूण गोयल (उम्र 27) निवासी पीली हवेली, त्रिपोलिया गेट सांगानेर, राहुल भाटिया पुत्र राकेश भाटिया (उम्र 28) निवासी जवाहर नगर, करण सुरोलिया पुत्र रामगोपाल (उम्र 29) निवासी बाबा मार्ग, तिलक नगर को गिरफ्तार किया। जुआरियों का परिचयः उपरोक्त सभी जुआरी जयपुर शहर के नामचीन रियल एस्टेट व ज्वैलर्स एवं जवाहरात के कारोबारी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.