मंत्री तेजस्वी यादव के नाम पर प्रबंधक कर रहे है अवैध वसूली
पटना: सुशासन की सरकार का दम्भ भरने वाली सरकार नीतीश कुमार की सरकार भाजपा से अलग होते ही अपने रंग में आ गई हैं। कमीशन खोरी , रंगदारी के साथ-साथ राज्य में ऑर्गनिज़ेड क्राइम की भी बाढ़ सी आ गई है, हाल में ही क्षेत्र बांटने के लिए बाहुबलियों की बैठक कोलकाता के पांच सितारा होटल में आयोजित की गई थी ,जिसमें बाहुबलियों द्वारा क्षेत्र के बंटवारे पर लंबी चर्चा की गई है ।
हाल के दिनों में शराब और बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सरेआम पुलिस बल पर हमला कर उनको घायल या मारकर घटनास्थल से भगा देते हैं। विधायक के लिए आवास का उद्घाटन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुले मंच से निर्माण के क्षेत्र में कमीशन की चर्चा की है । स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से पूर्व मंत्री मंगल पांडे द्वारा स्थानांतरण में लेनदेन के शिकायत मिलने के बाद स्थानांतरण पर एक तरह से रोक लगी हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के निर्माण संस्थान बीएमएसआईसीएल में तेजस्वी यादव के नाम पर लेवी मांगने की प्रथा की शुरुआत हो गई ।
बीएमएसआईसीएल के प्रबंधक (दवा) रवि किरण और महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) विजय कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव के नाम पर कमीशन खुलेआम मांगा जा रहा है ; हद तो तब हो गई जब प्रबंधक रविकिरण में अपने वरीय अधिकारी की बात को नहीं मानते हुए ,साथ ही मंत्री से अपने रिश्ते की बात करते हुए मंत्री तेजस्वी यादव के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगना शुरू कर दिया , नहीं देने पर बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी को बीएमएसआईसीएल में काम नहीं करने की धमकी भी दे रहे हैं।
बीएमएसआईसीएल के प्रबंधक रवी किरण रांची के रहने वाले हैं रांची के ही किसी राजद नेता के निकट संबंधी भी हैं। तेजस्वी यादव से नजदीकी के कारण रवि किरण पर बीएमएसआईसीएल के बड़े पदाधिकारी कोई भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं ।
What's Your Reaction?