Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पीएम मोदी ने दी बधाई

Jul 15, 2023 - 05:27
Jul 17, 2023 - 22:39
 0
Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पीएम मोदी ने दी बधाई

Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने अपने पार्टी के प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से हरा दिया है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को विजई घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट मिले हैं तथा शशि थरूर को 1,072 वोट प्राप्त हुए हैं। मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि चुनाव में कुल 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अमान्य करार दे दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे को दिया बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनको बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा आने वाला कार्यकाल के फलदायी होने की कामना की। मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को 24 साल के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। खड़गे पर आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवाने की अहम जिम्मेदारी होने वाली है।

मोदी ने किया ट्विट

https://twitter.com/narendramodi/status/1582703983655018496?t=G7IySFLMJ_tdQFtzJ0Pxhw&s=19

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस को नया अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के खड़गे को बधाई दिया और कहा, '' श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।''

हारने के बाद क्या बोले थरूर?

शशि थरूर ने यह बोला की, नए कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।'' थरूर के प्रस्तावक रहे कार्ति चिदंबरम सांसद ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि शशि थरूर जी को 1072 वैध वोट मिले हैं। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 9385 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों ) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर सोमवार को अपना वोट किया था। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में वोटों की गिनती बुधवार सुबह अपने निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद 10.20 बजे प्रारंभ हुई। इस वोट के गिनती के समय पर मौके से पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक कार्ति चिदंबरम सांसद और कुछ अन्य चुनावी एजेंट वहा पर मौजूद थे। खड़गे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मतगड़ना स्थल पर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.