महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि पर निबंध लेखन, भाषण के साथ संगोष्ठी का आयोजन, बच्चों ने किया वृक्षारोपण
महात्मा ज्योतिबा फुले का महिलाओं और किसानों के उत्थान के साथ ही सामाजिक सदभाव स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान है - अनिल जैन
दमोह: महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर ग्राम हथना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निबंध लेखन और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य अनिल कुमार जैन ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जीवन भर महिलाओं और किसानों के उत्थान के साथ ही सामाजिक सदभाव स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर संगोष्ठी और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य को संस्था बांसा तारखेड़ा नेहरू युवक मंडल द्वारा बादाम का पौधा भेंट कर वृक्षारोपण किया गया। जितेंद्र राजपूत ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के निर्देशानुसार बांसा तारखेडा नेहरू युवक मंडल दमोह द्वारा 27 से 29 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथि के एक दिन पूर्व शासकीय ज्ञान चंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथना में निबंध लेखन के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । तृतीय दिवस पुरस्कार वितरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य अनिल कुमार जैन, शिक्षक आभा नायक, मुकेश अहिरवाल, लेखन पटैल, रूपेश अहिरवाल, अरविंद जैन, ज्योति दुबे, प्रमोद अहिरवाल, उमाशंकर चौबे, रविकांत बाजपेयी, सुनील तिवारी, कुंजलता मिश्रा, गणेश प्रसाद असाटी, ओमप्रकाश राज, रेखा नायक के साथ संस्था के सभी विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?