राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई 132 वीं पुण्यतिथि
करौली: हिंडौन सिटी उपखंड के करसोली के पास बाघा वाले हनुमान मंदिर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की 132 में पुंयतिथि के अवसर पर फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद सैनी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण सैनी, घनश्याम सैनी, लोकेंद्र सैनी, महाराज सिंह सैनी, श्याम लाल चरण सिंह सैनी, राजमल सैनी, सुरेश सैनी, मुकेश चंद सैनी, नरेश चंद सैनी, नीरज सैनी एवं फुले ब्रिगेड के कई पदाधिकारी एवं सैनी समाज के कई युवा साथी मौजूद रहे।
दिनेश चंद सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 ईस्वी जन्म भूमि पुणे महाराष्ट्र में हुआ था एवम् 28 नवंबर 1890 ईस्वी ईस्वी स्थान पुणे महाराष्ट्र में अंतिम सांस ली थी। उनके पिता गोविंदराव फुले एवम् पत्नी सावित्रीबाई फुले कर्मभूमि महाराज महात्मा ज्योतिबा फूले ने समाज सेवा के साथ साथ सत्यशोधक समाज की स्थापना की महात्मा ज्योतिबा फुले ने ब्राह्मण पुरोहित के बिना विवाह संस्कार आरंभ कराया और मुंबई हाई कोर्ट से भी मानता मिली उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने महिला शिक्षा का काम आरंभ कर महिलाओं को पढ़ा एवं प्रथम महिला शिक्षिका बनी।
What's Your Reaction?