हथियारों के बल पर 6 बैंकों की लूट को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफतार, वैर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 16, 2023 - 23:02
 0
हथियारों के बल पर 6 बैंकों की लूट को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफतार, वैर थाना प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही

अवैध कट्टा मय 11 कारतूस व 2 बाईक को किया जब्त

बदमाशानों द्वारा 6 बैंकों में हुई लूट की वारदातों को किया स्वीकार

भरतपुर: महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में लूट डकैती चोरी नकबजनी एवं गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अति ० पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त भुसावर निहालसिंह के सुपरवीजन में थानाधिकारी प्रेमसिंह उ 0 नि 0 के नेतृत्व में टीमें गठित कर रामवीरसिंह स ० उ ० नि ० साईक्लोन सैल से तकनीकी सहयोग लेकर कस्वा वैर में हुई बैंक लूट के मामले में 5 बदमाशानों को मय अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यवाही मुखबिर खास एवं कानि ० हेमेन्द्रसिंह को सूचना मिली कि डकैती की योजना बनाते हुये 5 बदमाशान गांव जीवद पहले बांध के पास सुनसान स्थान पर छुपे हुए हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है ।

उक्त सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर मौके पर पहुॅचे । थानाधिकारी मय गठित टीमों के द्वारा कोठरी में घुसकर 5 बदमाशान को धर दबोचा । पकडे गये बदमाशानों से नाम - पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. मौनू पुत्र सतोष जाति धोबी उम्र 22 साल निवासी कस्बा बसैडी जिला धौलपुर , 2. दीपूदलाल उर्फ दीपक पुत्र पप्पू जाति ठाकुर उम्र 23 साल निवासी कस्बा बसेडी जिला धौलपुर , 3 . गट्टे उर्फ सुखेन्द्र पुत्र बनवारी जाति कुशवाह उम्र 22 साल निवासी भूतपुरा थाना बसेडी जिला धौलपुर , 4. उदय उर्फ उदयभान पुत्र बच्चूसिंह जाति जाटव उम्र 20 साल निवासी धर्मपुरा थाना बसेडी जिला धौलपुर व 5. चन्दू उर्फ चन्द्रभान पुत्र राजेन्द्र जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी खैरारी थाना कंचनपुर हाल मथैयापुरा थाना बाडी | सदर जिला धौलपुर होना बताया । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 2 कट्टा मय 7 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 1 कट्टा मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक डण्डा व एक लौहे का सरिया मिला । उक्त मामलें में बदमाशानों को गिरफतार कर कब्जे से मिले अवैध हथियारों व 2 मोटरसाईकिलों को जब्त कर थाने पर मु 0 नं 0 40 / 23 धारा 399 , 402 आईपीसी व 3 / 25 ( 6 ) आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है । पुलिस द्वारा गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त बदमाशानों ने राजस्थान के विभिन्न जिलों के 6 बैकों मे हुई लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

जो इस प्रकार है :

बैकों में की गई लूट की वारदात :

  • 1. पी 0 एन 0 बी बैक शाखा कस्वा वैर भरतपुर से दिनांक 05.01.2023 को करीबन 6 लाख रूपये की लूट का वारदात ।
  • 2. बैक ऑफ बडोदा शाखा कोयला थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर से दिनांक 12.04.2022 को करीबन 560000 रूपये की लूट का वारदात ।
  • 3. पी 0 एन 0 बी 0 बैक शाखा अमरगढ थाना सपोटरा जिला करौली से दिनांक 17.10 . 2022 को करीबन 23000 रूपये की लूट का वारदात ।
  • 4. राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैक शाखा बिलौना कला थाना मण्डावरी दौसा से दिनांक 25.01.2023 को करीबन 790000 रूपये की लूट का वारदात ।
  • 5. बैंक ऑफ बडोदा शाखा कैमला थाना नादौती जिला करौली से दिनांक 12.07.2022 को करीबन 960000 रूपये की लूट का वारदात ।
  • 6. पी 0 एन 0 बी 0 बैंक शाखा आवा थाना दूनी जिला टौक से दिनांक 21.09.2022 को करीबन 400000 रूपये की लूट का वारदात

विशेष टीम :

  • 1. थानाधिकारी श्री प्रेमसिंह भास्कर उ 0 नि 0
  • 2. श्री रामवीरसिंह स ० उ ० नि ० साईक्लोन सैल
  • 3. श्री शिवचरन स 0 उ 0 नि 0
  • 4. श्री हेमेन्द्र सिंह कानि नं 1621
  • 5. श्री पवन कुमार कानि नं 2036
  • 6. श्री जजवीर सिंह कानि नं ० 2165
  • 7. श्री गुमानसिंह कानि नं 1664
  • 8. श्री बलराम कानि नं 2447
  • 9. श्री हरिचरन कानि नं 700
  • 10. श्री उमेश कुमार कानि नं 2328
  • 11. श्री मनोज कुमार कानि नं 2339

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow