निसूरा, शेखपुरा में भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा ,रैली का आयोजन
करौली: महामानव, भारतरत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जयंती मनाई जा रही है इसी क्रम में बाबा साहब की जयंती के अवसर पर टोडाभीम तहसील के गांव निसूरा ओर शेखपुरा में विशाल रैली का आयोजन, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम करसोलिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 132 वी जयंती के अवसर पर टोडाभीम उपखंड के गांव निसूरा ओर सेखपुरा में विशाल रैली का आयोजन किया गया रैली में बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं सहित हजारों भीम सैनिकों ने भाग लिया। बैंड बाजे और डीजे के साथ निकाली गई 20 साल शोभा यात्रा रैली में आधा दर्जन से अधिक तथागत गौतम बुद्ध और महामानव, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकियां प्रदर्शित की गई भीम सैनिकों द्वारा पंचशील एवं बाबा साहब की बैनर झंडा को हवा में लहरा कर लोगों का अभिवादन किया। शोभा यात्रा रैली में "बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा" "बाबा साहब अमर रहे" "जय जय जय" जय भीम" जय भीम" जैसे नारों का हुआ उदघोष। वही रैली में आयोजित भीम सैनिकों के ऊपर अनेकों जगह पुष्प वर्षा की गई।
मुख्य अतिथि सहित कई अन्य वक्ताओं ने किया सभा को संबोधित
बाबा साहब की जयंती के अवसर पर टोडाभीम उपखंड के गांव निसूरा और शेखपुरा में सभाओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। सभाओं का संचालन समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम करसोलिया द्वारा किया गया, निसूरा मुख्य अतिथि रामकिशन सूबेदार एवम् अध्यक्षता किरोड़ी लाल बाबू एवं शेखपुरा में मुख्य अतिथि शेखपुरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुमन मीणा अध्यक्षता रामेश्वर पटेल द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं सभी का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। समाजसेवी राजाराम करसोलिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तथागत गौतम बुद्ध द्वारा दिए गए पंचशील एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर जैसे "शिक्षित बनो" "संगठित रहो" "संघर्ष करो" को अपनाना चाहिए। बाबा साहब की जयंती उत्सव के समारोह में शेखपुरा के उपसरपंच सुमन मीणा कुंदन पटेल विनोद कंपाउंडर पूरन पटेल एवं सैकड़ों महिलाओं सहित कई अन्य बुद्धिजीवियों कई अन्य लोग उपस्थित रहे ,वही निसूरा में हरि सिंह ठेकेदार, अमर करसोलिया, लाखन सिंह फौजी ,हरिप्रसाद फौजी, महेंद्र सिंह अध्यापक, ओमी बाबू, रामकिशन सूबेदार, श्यामलाल टेलर, सुरेश ठेकेदार, समुंदर , रजनलाल बाल्मीकि, मफतलाल एवं सैकड़ों महिलाओं सहित लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?