मदनमोहनजी के भक्तों को रविन्द्र मीना ने रात एक बजे तक बांटे फल, प्याऊ लगाकर पिलाया पानी
कृष्ण जन्माष्टमी पर पुनीत कार्य की पूरे क्षेत्र में हुई सराहना
करौली: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सभी भक्तों को प्याऊ लगाकर अपने हाथों से पानी पिलाया और सभी को मदनमोहनजी के प्रसाद के रूप में फल वितरित किए। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किए गए इस पुनीत कार्य की पूरे क्षेत्र में बडी सराहना हो रही है।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान के दर्शनों के लिए मदनमोहनजी मंदिर में करौली सहित दूर-दूराज से हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित हुए। कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी पर हर बार मंदिर आते और जाते वक्त पीने के पानी की बडी समस्या से साक्षात होना पडता है। इसे जानते हुए रविन्द्र मीना ने जिला मुख्यालय पर पीने के पानी की अपनी ओर से पुख्ता व्यवस्था की, ताकि मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले और दर्शनों के बाद जाने वाले भक्तों को पेयजल की सुलभ उपलब्धता हो सके। इसके लिए शहर के तीन प्रमुख द्वार हिण्डौन गेट, गणेश गेट और वजीरपुर गेट पर नलों की टोटियां वाले पानी के तीन टैंकर खडे कराए गए। इसके साथ इन तीनों स्थानों पर पानी की स्टाल लगाकर सभी को रविन्द्र मीना और उनके कार्यकर्ताओं ने पानी पिलाया। हिण्डौन गेट पर तो स्वयं रविन्द्र मीना ने प्याऊ लगाकर गंगासागर से सभी भक्तों को पानी पिलाया। इससे सभी भक्त खुशी-खुशी मदनमोहनजी के दरबार में पहुंचे और दर्शन कर मनौतियां मांगने के बाद खुशी खुशी अपने घर लौटे। हिण्डौन गेट सहित अन्य स्थानों पर धर्मप्रेमियों को रविन्द्र मीना ने पानी की 5 हजार बोतलें भी वितरित की। इस परोपकारी कार्य की सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की। सभी ने रविन्द्र मीना के धर्म के प्रति समर्पण को सराहा।
हजारों भक्तों को बांटे फल
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने भगवान मदनमोहनजी के दरबार में हाजिरी लगाई और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मंदिर आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में फल वितरित किए। रात 12 बजे दर्शनो के बाद जब सभी भक्त मंदिर से घर लौट रहे थे, तभी रविन्द्र मीना ने मदनमोहनजी के प्रसाद के रूप में सभी को फल वितरित किए। रात एक बजे तक फल वितरण किया गया।
भक्तों ने लगाए पानी वाले भैया के जयकारे
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हर बार भक्तों को पीने के पानी की समस्या से साक्षात होना पडता है, लेकिन इस बार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मंदिर आने वाले सभी तीन प्रमुख रास्तों पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के साथ पानी की 5 हजार बोतलें उपलब्ध कराकर एवं पानी की प्याऊ लगा सभी को सुलभ पेयजल उपलब्ध कराया। करौली के धर्मप्रेमियों ने रविन्द्र मीना के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पानी वाले भैया की संज्ञा दी और पानी वाले भैया के जयकारे लगाए।
What's Your Reaction?