LIC में उत्कृष्ट कार्य करने पर मदन मोहन भास्कर को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जयपुर में मिला राज सम्मान

Jul 15, 2023 - 04:20
Jul 15, 2023 - 04:58
 0
LIC में उत्कृष्ट कार्य करने पर मदन मोहन भास्कर को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जयपुर में मिला राज सम्मान

राज सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में किया गया था। हिंडौन सिटी से मदन मोहन भास्कर को भारतीय जीवन बीमा निगम के उनके क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश भगत, क्षेत्रीय प्रबंधक मार्केटिंग जेपीएस बजाज, प्रादेशिक प्रबंधक पीसी मिश्रा, विपणन प्रबंधक अमरेंद्र वशिष्ठ, CLIA प्रबंधक डॉ श्रीपत वर्मा द्वारा साफा माला शील्ड भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतीक चिन्ह गुलदस्ता आदि भेंट कर भास्कर का सम्मान किया गया था

क्राउन प्लाजा होटल में राज सम्मान समारोह की तस्वीरें

शाखा प्रबंधक प्रेम शंकर महावर ने बताया कि मदन मोहन समाज सेवी,परोपकारी,व्यवहार, शील, मेहनती, ईमानदार तो हैं ही कार्यक्षमता,निपुणता का धनी भी हैं। इन्हें पत्रकारिता व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली में सम्मान मिल चुका है।
मदन मोहन भास्कर ने बताया कि सभी को अपनी आय में से बचत करके उसके 10 प्रतिशत हिस्सा को आपातकाल के लिए बचा कर रखना चाहिए। जीवन बीमा पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देती है। अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो उसके नहीं रहने की स्थिति में उसका परिवार का लालन-पालन, शिक्षा अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए बीमा कराना अत्यावश्यक है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में असमय लोगों की हुई मृत्यु को देखते हुए अपना व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा कराना अनिवार्य है, जिससे पॉलिसी धारक की किसी कारण हुई मृत्यु के बाद उनके बच्चे व परिजनों को आर्थिक संबल मिल सकें एवं अपना लालन पालन व शिक्षा सुचारू रूप से जारी रख सकें।

क्राउन प्लाजा होटल में राज सम्मान समारोह की तस्वीरें

भास्कर को राज सम्मान मिलने पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा हिण्डौन सिटी के शाखा प्रबंधक पी.एस. महावर, सहायक प्रबंधक केसी मीणा,पूर्व शाखा प्रबंधक रामसिंह मीणा, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका,अदिति गोयनका,अजीत जैन,विवेक विक्रम जैन, डॉ.दीपक चौधरी,डॉ. राकेश करसोलिया बंसल, महेश चौधरी, रघुवीर वकील,शान्तिलाल करसोलिया,ओमप्रकाश डागुर, हरेंद्र,रिंकू खेडी हैवत, पीयूष दत्ता, गोपेन्द्र पावटा, दीपेश लहकोडिया,नरेंद्र चतुर्वेदी, अनिता जाटव,कपिल बैनीवाल, बलवीर बैंसला,पंकज शर्मा,पुष्पक बंशीलाल,राजवीर डागुर, हरेंद्र डागुर,मनोज जेईएन,प्यार सिंह मीणा, नरेंद्र चौधरी, राकेश गोयल, रामवीर जाटोलिया, पप्पू जाटव, असलम हाफिज, बब्ली चतुर्वेदी,नफीस अहमद,अरविंद जैन,पंकज जैन,पुष्पेंद्र गारूवाल, करतार चौधरी सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएँ दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.