लोकसभा चुनाव में कार्तिक चौधरी का बढ़ रहा है प्रभाव, जुड़ रहे है आमजन और गांव…
राजसमंद: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कई राजनीतिक दल तैयारी मे जुटे है लेकिन वर्षो से जनसेवा और सामाजिक सरोकार को लेकर क्षेत्र मे पहले से ही डटे हुए युवा नेता कार्तिक चौधरी खास चर्चा में रहे | वही चौधरी अपने क्षेत्र में युवाओं को विश्वविद्यालय में काफी सहयोग करते रहते है, राजस्थान विश्विधालय में 2011 प्रथम महिला छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीमती प्रभा चौधरी जी से लेकर वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में कार्तिक जी चौधरी का वर्चस्व एवं योगदान रहा है वर्तमान मै चौधरी मेड़ता और डेगाना क्षेत्र मे डोर टो डोर जा करके समस्याओं को जानने का प्रयास करे रहे है और उनको सही कर रहे है। वही चौधरी का कहना है कि लोकसभा क्षेत्र मे जनता कि सेवा के संकल्प के साथ ही लोक सभा राजसमंद के प्रत्याशी बने रहेंगे।
मुवमेन्ट ऑफ इंडिया की टीम ने यह पाया कि चौधरी को कोई भी दल टिकिट दे या नहीं आमजन उन्हें उनका उम्मीदवार मानती है और उनके अहसानों का बदला उनके पक्ष में मतदान देकर करेगी। ऐसे में चौधरी भी किसी भी कीमत पर लोक सभा चुनाव में चुनाव लड़ने के मूढ में है तथा पीछे हटने का उनका कोई इरादा नहीं है.
What's Your Reaction?