Lok Jan Shakti: लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक हुई आयोजित
अशोक पारीक को जयपुर संभाग प्रभारी किया नियुक्त
जयपुर: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा द्वारा कई मुद्दों को लेकर एक निजी होटल हवाई अड्डे के पास सांगानेर, जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में अनेक मुद्दों पर
विचार विमर्श किया गया पहला बिंदु लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अपनी उम्मीदबारों की अतिशीघ्र लिस्ट जारी करेगी। दूसरा बिंदु , बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि राजस्थान में रथ यात्रा निकाली जावेगी जो सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया तीसरा बिंदु, अशोक पारीक को जयपुर संभाग प्रभारी नियुक्ति किया गया
इस अवसर पर नत्थी सिंह जैसोरा, सोहन सिंह आजाद,कमलेश भार्गव, अशोक पारीक, अशोक जोशी ,राजीव जायसवाल,आर एन सैनी, प्रभुदयाल जाटव, लक्ष्मी नारायन वर्मा, रामधन मीना उपस्थित रहें।
यह जानकारी विजय सिंह भारतीय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान प्रदेश के लोजपा के मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर बर्मन को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
What's Your Reaction?