हिंडौन विधानसभा क्षेत्र एवं नगर परिषद में आमजन एवं शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

Jul 15, 2023 - 05:31
Sep 9, 2023 - 17:48
 0
हिंडौन विधानसभा क्षेत्र एवं नगर परिषद में आमजन एवं शहर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

उप जिला कलेक्टर के रीडर को सौंपा पत्र

करौली: हिंडौन सिटी के उपजिला कलेक्टर हिंडोन सिटी रीडर को पत्र सौंपकर प्रमुख समस्याओं के निराकरण की की मांग आम जन एवं शहर की प्रमुख समस्याएं जिनका तुरंत प्रभाव से निस्तारण किया जाए जो निम्नलिखित हैं। ओबीसी मोर्चा तहसील अध्यक्ष नाहर सिंह जाट सूरौठ मंडल अध्यक्ष चरण सिंह चौधरी जिला मंत्री सतपाल डागूर नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर हेमलता गुप्ता पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लज्जारानी भाजपा नेता शीला चंदन शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला शर्मा ज्योति सहारिया एवं अन्य महिला मोर्चा के कार्यकर्ता डॉक्टर दीपचंद कोली दिनेश चंद सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिंडौन सिटी पार्षद राहुल हरसाना पार्षद खेमचंद कोली पार्षद तारा देवी कोली नरेंद्र जाटव गिर्राज मित्तल गोपाल लांगरा,घनश्याम जाटव, ओमप्रकाश उदेईया बाबूलाल जाटव,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा पूर्व महामंत्री विक्रमपाल,तेजसिंह महू इब्राहिमपुर महेंद्र जाट पिंटू सोलंकी,गजेंद्र सिंह सोलंकी, अल्लाहनूर खान लाडमसिंह मोहनलाल सिनेमा वाले रामहरि गुर्जर केदार सिंह राजपूत अन्य भाजपा के युवा,वरिष्ठ, पदाधिकारीगण एवं सम्मानीय समस्त पार्षदगण

1:– खाद्य सुरक्षा सूची में वंचित गरीब आमजन के जो पेंडिंग फॉर्म चल रहे हैं जिनमें सेकंड स्टेज की जांच हो चुकी है लेकिन नगर परिषद सफाई निरीक्षक के द्वारा अधूरी रिपोर्ट को पूरी नहीं किया जा रहा है अगर रिपोर्ट पूरी हो जाती है तो खाद्य सुरक्षा सूची में जो वंचित आमजन है उसको फायदा मिल सकता है इसलिए रिपोर्ट करवाये।

2:– हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र में एलएनटी द्वारा किए जा रहे कार्य से आम जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है कई बार आमजन वचोटिल हो जाता है और गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं क्योंकि एलएनटी द्वारा जो सीवरेज का कार्य किया जा रहा है प्रॉपर तरीके से नहीं किया जा रहा है । कई वार्डो में ढक्कन खुले पड़े हैं लाइन चौक है कई वार्डों में अभी लाइन भी नहीं डाली गई है तो तुरंत प्रभाव से इस कार्य को दुरुस्त कराएं

3:– वर्तमान में राशन कार्ड में नाम जोड़ने का कार्य बंद कर रखा है उसे पुनः चालू करवाया जाए जिससे आमजन अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वा सके।

4:– प्रधानमंत्री आवास योजना मैं अभी तक आमजन को नहीं करवाई गई है राशि उपलब्ध आमजन को अगर राशि उपलब्ध करवाई जाए तो वह अपना घर का मकान या आवास बना सकें।

5:– सफाई व्यवस्था हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र में हर माह लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च किया जा रहा है लेकिन सफाई नहीं रही है नालियों में गंदगी भरी हुई है और शहर की प्रमुख समस्या सफाई की है इसको दुरस्त करवाया जाए

6:– हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र में फागिंग एवं मच्छर मारने की दवा डाली जाए क्योंकि वर्तमान हालातों में देखते हुए कई वार्ड में डेंगू के मरीज मिले हैं उसके बावजूद भी आज तक नहीं कराई गई है फोगिंग तुरंत प्रभाव से फागिंग कराई जाए और मच्छर मारने वाली दवा डलवाई जाए।

7:– हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्य में घोर लापरवाही एवं प्रॉपर तरीके से कार्य नहीं हो रहा है और प्रत्येक वार्ड में कार्य नरेगा में होना था लेकिन सिर्फ दो जगह पर कार्य करवाया जा रहा है और जो मजदूर काम कर रहे हैं उनको 6 किलोमीटर दूर कार्य करने के लिए बुलाया जा रहा है इसलिए प्रत्येक वार्ड में नरेगा का कार्य करवाया जाए और इसकी निगरानी करवाई जाए

8:– सहकारी ऋण ग्राम सेवा सहकारी बिजनिया का पूरा सोसायटी द्वारा अभी तक बिजनिया सोसाइटी में सदस्यों को ऋण उपलब्ध नहीं करवाया गया है व्यवस्थापक द्वारा की जा रही है घोर लापरवाही उसको पाबंद करके आमजन को ऋण दिलवाया जाए।

9:– नगर परिषद क्षेत्र में 60 लाख की कीमत से बने अंबेडकर भवन को तुरंत प्रभाव से खाली करवाए जाए एवं जिससे गरीब आमजन को सामाजिक कार्यक्रम शादी विवाह में उपलब्ध हो सके।

10:– पेयजल व्यवस्था हिंडौन में सभी वार्डों में पेयजल की अव्यवस्था चल रही है कई वार्डों में लाइन नहीं डाली गई है कई वार्डों में गंदा पानी आ रहा है और कई वार्डों में सोलर प्लांट 3 साल से बंद पड़े हुए हैं । शहर में पेयजल की बहुत बुरी व्यवस्था चल रही है इसको दुरस्त करवाकर पेयजल व्यवस्था को सही करवाया जाए।

11:– सड़क शहर में स्टेशन रोड की सड़क का कार्य चल रहा है जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और शहर में दिनभर उड़ रही धूल को और क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करवाने के लिए विभाग को और सडको में गड्ढे पड़े हुए हैं उनको तुरंत प्रभाव से दुरस्त करवाया जाए

12:– बिजली की समस्या किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाएं और झूलते हुए तारों को टाइट करवाया जाए

13:– चंबल का पानी पांचना बांध में और पांचना का पानी जगर बांध में लाया जाए।

14:– किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो एवं सही रेट में उपलब्ध हो

15:– हिंडौन का खारी नाला ओवरफ्लो हो रहा है जिससे आमजन को गंदगी एवं मच्छरों का प्रकोप हो रहा है जिससे शहर में महामारी फैलने की प्रबल संभावना है खारी नाले का ट्रीटमेंट किया जाए।

लोगों ने मांग करते हुए कहा कि 15 सूत्री मांगों को तुरंत प्रभाव से मनवाया जाये अगर नहीं मनवाई गई तो जल्दी बहुत बड़ा आंदोलन हिंडोन शहर में होगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.