करीब ढाई लाख की चोरी का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा...

Jul 15, 2023 - 05:32
Jul 24, 2023 - 18:49
 0
करीब ढाई लाख की चोरी का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा...

लगातार सूने घरों एवं शादियों में चोरी कर रहे सक्रिय गैंग को दबोचा...

चोरों को पकड़ने में प्र.आ.डेलन सिंह को पैर में आई थी चोट...

दमोह: लगातार सूने घरों में हो रही नकबजनी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक दमोह डी.आर. तेनीवार ने थाना में टीम गठित कर चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की धरपकड़ एवं चोरी गया मशरूका जप्त करने हेतु सिटी कोतवाली पुलिस को निर्देश किया गया था, जो दमोह पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, सीएसपी दमोह अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की और मामले में बदमाशों की तलाश लगातार की जा रही थी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार चोरी एवं नकबजनी की घटना कर रहे छुट्टू उर्फ शुभम जाटव, दया उर्फ दयाराम जाटव, सोनू उर्फ सौरभ कुशवाहा, नंदू उर्फ नरेंद्र अहिरवार यह सभी निवासी सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के बताए गए हैं. इन्हें दस्तयाब कर इनसे मामले की पूछताछ की, जो उक्त गैंग के द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 319/22 धारा-457, 380 ता.हि., अपराध क्रमांक 462/22 धारा- 457,380, तीसरे आरोपी पर अपराध क्रमांक 653/22 धारा 457, 380 में पंजीबद्ध अपराधों में सूने मकानों एवं शादी कार्यक्रमों में की गई चोरी के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा किया गया।

उक्त लड़कों से मामले में सूने घरों एवं शादी विवाह कार्यक्रम में चोरी किया गया मशरूका में सोने की अंगूठी 5 नग, सोने की झुमकी 4 नग, सोने की मंगलसूत्र 2 नग, सोने की लोंग तीन, चांदी की पायल 8 जोड़ी, चांदी की बिछिया 5 जोड़ी, चांदी की चेन 1, चांदी के सिक्के 4, चांदी का कडडोरा, 4 बच्चों के कंगन (चांदी)- 1 नग, कुल कीमत करीबन 2,37,700 रूपये जप्त किए गए। आरोपी गणों की गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. इस पूरी कार्रवाई में थाना कोतवाली से सब इंस्पेक्टर रोहित द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर डी.पी. दुबे, सब इंस्पेक्टर आलोक तिरपुड़े, सहायक उपनिरीक्षक अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक 259 हीरालाल, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, प्रधान आरक्षक 90 डेलन सिंह, आरक्षक 228 नरेंद्र, 06 आकाश पाठक, 09 नवीन, 589 देवेंद्र ठाकुर, आरक्षक 665 भूपेंद्र, आरक्षक 564 ओमप्रकाश, आरक्षक 767 जितेंद्र, आरक्षक 541 रामकुमार सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा. बताया गया है कि इन चोरों को पकड़ने में कोतवाली के प्रधान आरक्षक डेलन सिंह गिर गए थे जिन्हें पैर में चोट भी आई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.