कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का  रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज

Jul 15, 2023 - 05:32
Aug 21, 2023 - 13:06
 0
कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का  रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज

पढ़ाई के साथ खेलो में अधिक भागेदारी दिखाएं बालिकाए - डॉ विजय सिंह

हिंडौन सिटी: कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित 19 वीं अंतर महाविद्यालय पुरुष एवं महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को बयाना रोड स्थित निर्मल महाविद्यालय में समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ,उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ विजय सिंह अध्यक्ष निर्मल एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर मनीष चौधरी थे सौरभ एजुकेशन कैंपस के निदेशक ज्वाला सिंह, अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष रामदयाल पटवारी , उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीना कोटा यूनिवर्सिटी से लगाए गए पर्यवेक्षक डॉ आशीष यादव ,भूपेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि रहे प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं आयोजन सचिव शैलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चित्र पट के सामने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण ,सरस्वती वंदना कर की । इससे पूर्व निर्मल कैंपस के शैलेश शर्मा ,देवी सहाय शर्मा, मनोज शर्मा, हरिओम पाठक , एवं शारीरिक शिक्षकों ने अतिथियों को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह ने कहा कि बालिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष रूचि दिखाएं और अच्छे परिणाम के साथ आगे बढ़े खेलों के माध्यम से खिलाड़ी छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर भी मिलने लगे हैं आप रोजाना मैदान पर आकर मेहनत व लगन के साथ खेलों का जुनून पैदा कर लगातार प्रैक्टिस करेंगे तो अपने महाविद्यालय और आगे जाकर कोटा यूनिवर्सिटी कोटा का नाम रोशन करेंगे खेलों के माध्यम से सामाजिक समरसता भाईचारा, अनुशासन निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है जो जीवन में मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है कर्म कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष चौधरी ने कहा इस तरीके की प्रतियोगिताएं से अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं और अच्छा खिलाड़ी जीवन में कभी असफल नहीं होता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रियकांत बेनीवाल ने किया मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा एवं देवी सहाय शर्मा ने बताया
की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 11 महिला वर्ग की 10 कुल 22 टीमें सहभागिता कर रही हैं
उद्घाटन मैच में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी की छात्राओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजकीय महाविद्यालय बूंदी की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया दूसरे मैच राजकीय महाविद्यालय हिंडौन की टीम ने राजकीय महाविद्यालय बारा की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया पुरुष वर्ग में कोटा कला महाविद्यालय में कोटा विज्ञान महाविद्यालय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया अवसर पर निर्मल कॉलेज के प्राचार्य एवं अध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा निर्मल टीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया प्रशांत चौधरी, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफीसर सुलोचना सिंह सचिव रिचा सिंह शारीरिक शिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा बेसवाल संघ अध्यक्ष गोपाल बेनीवाल बेशवाल संघ के सचिव सियाराम चौधरी ,आदि का भी किया स्वागत प्रशान्त चौधरी शैलेश शर्मा, अतीक अहमद, अनिल भारद्वाज अटल भारद्वाज भावना टाक सोनू सोलंकी आदि रहे उपस्थित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.