Viral News: छोटे बच्चे नें पत्रकार बनकर खोल दी सरकारी स्कूल की पोल

Jul 15, 2023 - 04:20
Jul 15, 2023 - 04:44
 0
Viral News: छोटे बच्चे नें पत्रकार बनकर खोल दी सरकारी स्कूल की पोल
Reporting करता छोटा बच्चा

पिछले कई दिनों से एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसमें एक लड़का जो अभी छोटा ही है रिपोर्टिंग कर रहा है रिपोर्टिंग के लिए उसने एक सरकारी स्कूल पर गया और वहां की बदहाल स्थिति की पोल खोल दी उसमें दिखाया कि किस तरह सरकारी स्कूल की हालत एकदम खराब है जहां पर ना तो ग्राउंड साफ है ना ही लैट्रिन साफ है ना ही वहां के कमरे साफ और तो और वहां पर पानी पीने की व्यवस्था नहीं ऐसा उस वीडियो में दिखाया गया है

इस वीडियो को बनाने के लिए उसके दोस्त ने काफी सहायता की है और इस छोटे लड़के ने बहुत ही अच्छी तरीके से एक पत्रकार की तरह से पत्रकारिता करते हुए सरकारी स्कूल की पोल खोल दी। इस वीडियो को देखकर लोग उस छोटे बच्चे की तारीफ कर रहे हैं और उसके कौशल की तारीफ कर रहे हैं Mohammad Sunsara नाम के टि्वटर मंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई देखिए ये ट्वीट

https://twitter.com/MdSunasara5/status/1555222002612334592?t=FW7hLngSXdY--Ud8Z_VEqw&s=19

उपर्युक्त ट्वीट से पता चलता है की यह वीडियो झारखंड के गोड्डा जिले का है और बच्चे का नाम सरफराज है, कोविड-19 के बाद कक्षाएं फिर से शुरू नहीं हुई, और कमरे भी खाली हैं, जिससे पता चलता है कि बच्चे भी पढाई से वंचित हैं, जबकि स्कूलों को खुलना चाहिए था, इस वीडियो को यह लड़का पत्रकार के तौर पर बनाते हुए सरकार से सवाल कर रहा है और अधिकारियों की से भी सवाल कर रहा है की आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस लड़के के जज्बे को सराहना कर रहे हैं,

बाकी इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को आगे शेयर करें, जयहिंद

By AGMDHEERAJ (Dheeraj Kumar) Follow Us On Social Media @agmdheeraj

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.