खड़गे ने किया 47 सदस्यीय कांग्रेस संचालन समिति का गठन, शशि थरूर का नाम नहीं
दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद 47 सदस्यीय कांग्रेस संचालन समिति का गठन किया है, अब 47 सदस्यीय कमेटी CWC के स्थान पर कार्य करेगी। पहले cwc में 23 लोग शामिल थे। कांग्रेस संचालन समिति में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी शामिल किया गया है तो वहीं इस समिती में राजस्थान से चार नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिसमें डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी, जितेन्द्र सिंह, रघुवीर मीणा को शामिल किया गया है।
खरगे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर समिति के सदस्यों में नहीं हैं, इस लिस्ट में मनीष तिवारी का भी नाम नहीं है।
मौजूदा हालात में कांग्रेस जिस मोड़ पर खड़ी है अध्यक्ष रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे की सबसे बड़ी जिम्मेवारी पार्टी और संगठन को मजबूत करना है।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की तीन बैठकें हो चुकी हैं. कांग्रेस गुजरात में बीजेपी (BJP) सरकार को हटाने की कोशिश कर रही है और आम आदमी पार्टी से भी चुनौती का सामना कर रही है।
खड़गे करेगे चुनौतियां का सामना
मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने सबसे बड़ी और पहली चुनौती है 2022-2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव, दूसरी चुनौती है 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन और उसके माध्यम से पार्टी की साख वापस लाना, जबकि तीसरी सबसे बड़ी चुनौती पार्टी से जो लोग छोड़ कर जा रहे हैं उनको रोकना और पार्टी में मुख्य धारा में बनाए रखना। जहां एक ओर मल्लिकार्जुन खड़गे पर अपनी पार्टी को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है, वहीं, दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे मंझे हुए नेतृत्व के मौजूदगी में संघ जैसी मजबूत संगठन वाली भाजपा के सामने विकल्प के रूप में खड़े होना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं।
What's Your Reaction?