जालौर के जसवंतपुरा में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई
जालौर: कस्बे के रेवदर रोड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर सेवा समिति जसवंतपुरा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती संत श्री आसाराम महाराज की अध्यक्षता में सर्वप्रथम बाबा साहेब की आदम कद तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब की जीवनी को याद किया गया। बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए फतेह कुमार ने बताया कि बाबा साहब ने संविधान के तहत जो अधिकार हमको दिए है उससे हमें विकास उन्नति शिक्षा एवं जीवन जीने के अधिकार मिले है फुलाराम गुर्जर ने जयंती पर बाबा साहेब के विचारों को अपनी जीवन शैली मे अपना कर मानव मात्र की सेवा व सामाजिक उत्थान सम्बंधित अपने विचार रखे। इस मौके पर वक्ता प्रकाश कुमार पावटी, कपूराराम जाविया, जीवाराम चेकला, दशरथ कुमार फैदाणी, खींमा राम अध्यापक भरत गुर्जर, भूराराम विकणवास, हंजारीमल आदि ने अपने अपने विचारों प्रकट कर समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। इस मौके पर समाज के सैकड़ो पंच पटेल, ठेकेदार, व्यापारी, शिक्षाविद एंव विद्यार्थियों ने भाग लिया
What's Your Reaction?