करसोली के भीम जागरण एवं हरि दंगल में पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव

करौली: हिंडौन सिटी उपखंड के गांव करसोली में दो दिवसीय भीम जागरण एवं हरि कीर्तन दंगल का आयोजन मुकंदपुरा, करसोली, नागरिया का पुरा, कारवाड़ी जट्ट, तिकेटपुरिया का पुरा, रतन पुरा ,मासलपुर यान का पुरा नरसिंहपुरा सहित आठ गांवों के जन सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव एवं विशिष्ट अतिथियों में बयाना विधायक अमर सिंह जाटव, हिंडौन विधायक एवं पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव, हिंडोन नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव, हिंडोन प्रधान विनोद कुमार जाटव, भुसावर नगर पालिका चेयरमैन प्रकाश , भुसावल नगर पालिका पूर्व चेयरमैन चिरमोली राम, कांग्रेश प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव अनीता जाटव, रामचरण खुरसटपुरा, हिंडोन पूर्व प्रधान बुधराम जाटव, वीर सिंह जाटव बंकी, पूर्व सरपंच राजपाल बंसीवाल, लाखन सरपंच शेरपुर, भाजपा के लखीराम चंदीला, जगदीश भगत जाटव बस्ती हिंडौन, कांग्रेश के पुरुषोत्तम बंसीलाल, सोनू ठेकेदार जाटव बस्ती हिंडौन, ओमप्रकाश कंडक्टर जाटव बस्ती हिंडौन, पूर्व प्रिंसिपल सोहनलाल जगरिया, मिशन की आवाज के संपादक भूपेंद्र सोनवाल, मिशन की आवाज के सह संपादक ओम प्रकाश वर्मा, राम भरोसी मैनेजर आनंद विहार हिंडौन सिटी सहित कई अन्य लोगों का माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन एडवोकेट राजवीर सिंह एवं पुरुषोत्तम बंसीवाल द्वारा किया गया। हरी कीर्तन में शेखपुरा के मुंशीलाल टीम सहित प्रस्तुति दी गई ,और अलीपुरा के अमर सिंह खो ख लिया की टीम, पावटियान का पुरा के मुकेश भंडारी की टीम सहित कई अन्य पार्टियों ने भजन कीर्तन दंगल में दर्शकों का मन मोहा।
शिक्षा से संभव होगा बाबा साहब के सपनों का भारत
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटवन ने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के सपनों का भारत शिक्षा से ही पूरा किया जा सकता है उन्होंने कहा कि हमें बहन बेटियों को पढ़ाना और उनको आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है।
इस भीम जागरण और हरि कीर्तन दंगल के आयोजन में सैकड़ों महिलाओं सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






