रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान

करौली: करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती सोनम जाटव पति अरविंद जाटव उम्र 27 निवासी लेदौर कला, मांडा खेड़ा, करौली ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव के शरीर में रक्त हीमोग्लोबिन कम रह जाने के कारण तुरंत चिकित्सकों ने 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता बताएं। अरविंद ने बताया कि मेरी पत्नी 3 दिन से अस्पताल में भर्ती है लेकिन गांव वाला, परिवार वाला और ना कोई रिश्तेदार उनको ब्लड डोनेट करने के लिए नहीं आ रहा है और उन्हें दो यूनिट ब्लड की जरूरत है जिसकी सूचना टीम के प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली को मिली और उन्होंने महिला सुरक्षा संघ के सदस्य सदस्य धर्मवीर पिता धारा सिंह निवासी ढिंढोरा हिंडौन सिटी से संपर्क किया जिस पर रक्तवीर ने रक्तदान की इच्छा जाहिर की और रक्तदान के लिए गंगापुर सिटी से करौली ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने जीवनकाल का पहला स्वैच्छिक रक्तदान किया । इसी बीच पेशेंट के लिए दो यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाया गया ।
इस मौके पर विकेश गुरहद ( सामाजिक कार्यकर्ता) व राजेश, रविन्द्र उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






